लखनऊ: लखनऊ में पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में गुरुवार की रात 11.30 बजे कालिंदी पार्क के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया। जिसके चपेट में मजदूरों की पांच झोपड़ी के आने से 12 लोग मलबे में दब गए। हादसे में प्रतापगढ़ के मुकादम (35) और दो माह की आयशा की मौत हो गयी। वहीं, अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, दरोगा, रूकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू और चार अन्य लोग जख्मी हो गए हैं।
निमार्णाधीन अपार्टमेंट में जेसीबी से की गई थी खुदाई
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम से अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है। उसी के किनारे मजदूर पांच झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। रात में एक बजे तक मलबे में दबे लोगों को निकाला गया और सभी को ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया। वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट में गुरुवार को जेसीबी से बेसमेंट की खुदाई की गई थी। इसके कारण बल्डिंग को नुकसान पहुंचा और रात में कुछ हिस्सा ढह गया।
READ ALSO : देश के नेशनल हाईवे होंगे गड्ढा मुक्त! नितिन गडकरी का ऐलान…
घटना के बाद एसडीआरएफ ने चलाया बचाव कार्य
जानकारी के अनुसार घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाया। इस दौरान मलबे में दबे लोगों को निकला गया और फर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।