बोकारो : न्यू बरौनी जक्शन से कोयम्बटूर को जाने वाली 03357 स्पेशल ट्रेन के ए-़1 कोच के एसी में आई खराबी को लेकर यात्रियों ने धनबाद व बोकारो रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया है। धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन बार चेन पुलिंग की गई। पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद यात्रियों को भरोसा दिया गया कि बोकारो में इसकी मरम्मत हो जाएगी। पर यहां के तकनीशियनों ने एसी ठीक करने का प्रयास किया । यात्रियों को बता दिया गया कि एसी काम कर रहा है। पर ठीक नहीं हुआ । इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन को मुरी स्टेशन पर रोकने का प्रयास किया। ट्रेन फिलहाल मुरी में खड़ी है। यात्रियों की मांग है कि कोच को बदला जाय। कोच में 49 यात्री सवार हैं। इस मामले में कई रेलवे यात्रियों ने रेलवे को ट्विट भी किया है। जसीडीह से यात्रा कर रहे भारतीय सेना के जवान हैं । बताया कि उनकी समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हुई। धनबाद के अधिकारियों ने बोकारो में ठीक होने की बात कही, बोकारो के लोगों ने मुरी अब गाड़ी रांची के लिए निकलने वाली है। पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।