Home » Jamshedpur Crime: पटमदा में जमीन विवाद को लेकर युवक पर लाठी से हमला, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

Jamshedpur Crime: पटमदा में जमीन विवाद को लेकर युवक पर लाठी से हमला, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर (झारखंड): पटमदा थाना क्षेत्र के कुंदरुकोचा गांव में रविवार को ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष के मताल सोरेन पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना को लेकर मताल सोरेन के पुत्र ने बताया कि खेत का सीमांकन पहले ही हो चुका है। सीमांकन के बाद उनके पिता खेत जोतने गए थे, तभी विपक्षी पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और खेत पर अपना दावा जताते हुए हमला कर दिया।

पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले की जानकारी पटमदा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनातनी चल रही थी, जो अब हिंसा में बदल गई।

ग्रामीणों के अनुसार, इस इलाके में पहले भी ज़मीन को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार मामला हिंसक हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

Related Articles