Home » Bihar Weather Today : बिहार में आज भी तेज आंधी और बारिश का कहर, कई जिलों में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Weather Today : बिहार में आज भी तेज आंधी और बारिश का कहर, कई जिलों में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

by Rakesh Pandey
bihar -weather- today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। शुक्रवार को भी राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में गरज-तड़क के साथ तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और नवादा जिलों के कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, वज्रपात और बारिश की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है।

झमाझम बारिश से मिली राहत, पर किसानों की चिंता बढ़ी

गुरुवार को दोपहर के समय हुई तेज बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं शहरी क्षेत्रों में जलजमाव और कीचड़ की समस्या भी सामने आई। इसके अलावा, किसानों के लिए यह वर्षा चिंता का विषय बन गई है। खेतों में खड़ी और खलिहानों में रखी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।

किसानों का कहना है कि जब फसल तैयार हुई और काटने का समय आया, तभी बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। समय पर बारिश न होने के कारण पहले पंपिंग सेट से सिंचाई करनी पड़ी और अब जब फसल काटी जा रही है तो बारिश नुकसान पहुंचा रही है। इससे किसान काफी चिंतित हैं।

इन फसलों को हो रहा है नुकसान और फायदा

नुकसानदायक : गेहूं जैसी पक चुकी फसलें

लाभकारी : आम, लीची और कुछ मौसमी सब्जियों के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है

तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, बादल छाए रहने और हल्की बारिश के चलते दिन में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

Read Also- Jharkhand weather alert : रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और रेड अलर्ट

Related Articles