पटना (Bihar Crime News): बिहार की राजधानी पटना में गैंगवार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बक्सर जिले का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा, जिसे अपराध जगत में ‘बक्सर का शेरू’ कहा जाता था, को गुरुवार को पटना के एक निजी अस्पताल में दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। हमलावरों की संख्या पांच बताई जा रही है, जो हथियारों से लैस होकर अस्पताल में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर चंदन मिश्रा की हत्या कर फरार हो गए।
Buxar Gangster Chandan : कौन था चंदन मिश्रा – बक्सर का ‘शेरू’
चंदन मिश्रा, मूल रूप से बक्सर जिले का रहने वाला था और पिछले 15 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था।
वर्ष 2011 में इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में दो चर्चित हत्याओं में उसका नाम सामने आया था –
20 अप्रैल: भरत राय की हत्या
26 जुलाई: शिवजी खरवार की हत्या
जेल क्लर्क हैदर अली मर्डर केस में भी वह नामजद था। उसने रंगदारी नहीं देने पर चूना व्यापारी राजेंद्र केसरी की हत्या कर दी थी, जिसके मामले में पटना हाईकोर्ट ने 2020 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
Buxar Gangster Chandan : गैंगवार की आशंका, सुनियोजित थी हत्या
चंदन मिश्रा को हाल ही में भागलपुर जेल से पटना की बेउर जेल लाया गया था। पैरोल पर छूटने के बाद वह इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती था। 18 जुलाई को उसे दोबारा जेल भेजा जाना था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे गैंगवार की साजिश है। हमलावर जिस सुनियोजित तरीके से अस्पताल में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, वह इस आशंका को पुख्ता करता है।
मुखबिरी की भी आशंका, पुलिस जांच में जुटी
हत्या की टाइमिंग और सटीक जानकारी को देखते हुए पुलिस को जेल या अस्पताल स्टाफ में से किसी की मुखबिरी की भी आशंका है। चंदन मिश्रा कई शातिर अपराधियों और गैंग से जुड़ा हुआ था और उसके संपर्क लगातार चलते रहते थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कर रही है।