Home » पटना : लालू हुए 76 साल के, पटना में केक काट मनाया जन्मदिन

पटना : लालू हुए 76 साल के, पटना में केक काट मनाया जन्मदिन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : आरजेडी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव का आज 76 वां जन्म दिन है. लालू सादव ने देर रात राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर केक काटकर जन्मदिन मनाया. लालू यादव के साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, रोहिणी आचार्या, तेजस्वी यादव आदि मौजूद थे. बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने देर रात फोन पर वीडियो कॉल कर लालू यादव को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी. तेजप्रताप ने कहा कि आपने कहा था बरसाना में केक काटने के लिए, इसलिए हम लोग बरसाना में आपका जन्म दिन मनायेंगे.
इस संबंध तेजपताप ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज अपने पिता जी के 76वे जन्मदिन के अवसर पर उनको विडियो कॉल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना दी, साथ ही उनका आशीर्वाद लिया और बरसाना श्री राधा रानी मंदिर में केक काटा जायेगा और ब्रज के संत श्री रमेश बाबा से आशीर्वाद लूंगा एवम पिता जी के दीर्घायु होने की कामना करूंगा. बता दें तेजप्रताप कृष्ण के बड़े उपासक हैं और इन दिनों बरसाना में हैं.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- सामाजिक न्याय के महानायक लालू। ‘देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले मजबूत शख्सियत और दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता आदरणीय लालू प्रसाद जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
वहीं बेटी रोहिनी आचार्या ने ट्वीट कर जन्म दिन की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पूरा देश दे रहा है आपको जन्मदिन की बधाई, आम लोगों के अधिकार के लिए लड़ी है जिन्होंने लड़ी है लड़ाई Happy Birthday Papa आपको हमारी उम्र लग जाये
राज्य भर में लालू के जन्म दिन पर राजद कार्यर्ताओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जन्मदिन की बधाइ देने का सिलसिला जारी है.

Related Articles