RANCHI : पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12365 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का पर्स काटकर अज्ञात चोरों ने 7 लाख रुपये के जेवर उड़ा लिए। इस मामले में अशोक नगर रांची की पीड़िता मधु सिंह रेल थाना रांची में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अब मामले की शिकायत एडीजी रेल से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
क्या है पूरा मामला
शिकायत के अनुसार घटना 1 नवंबर की है, जब वह जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच C-10 में चढ़ रही थी। इस दौरान उसका पर्स काटकर उसमें रखे 7 लाख रुपये के जेवर उड़ा लिया। परिजनों ने पटना में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां एफआईआर लेने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने रांची स्टेशन पर मामला दर्ज कराया है। वहीं, केस पटना जीआरपी को भेज दिया गया, तो परिजनों को जीआरपी थाना बुलाया गया है। जीआरपी चोर का हुलिया जानने का प्रयास कर रही है, ताकि चोर की पहचान की जा सके।


