पेटीएम के सीओओ ( चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ) और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने अचानक कंपनी से रिजाइन कर दिया है। शनिवार को कंपनी प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। ऑनलॉइन पेटीएम पेमेंट्स को यह दूसरा बड़ा झटका है।
मुंबई/Paytm COO Resigns: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पहले पेटीएम पर कार्रवाई की थी। उसके बाद शनिवार को कंपनी के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ) और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने अचानक कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण निजी बताया है। बता दें कि भावेश 2020 से सीओओ और प्रेसिडेंट पद सेवा दे रहे थे। भावेश गुप्ता के इस्तीफा का असर सोमवार शेयर मार्केट में दिख सकता है।
Paytm COO Resigns: कंपनी में अभी और बदलाव होंगे
कुछ दिनों पहले ही आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बैन किया था, जिसके बाद से पेटीएम की हालत ठीक नहीं चल रही है। बैन के बाद से पेटीएम के पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयरों में भारी गिरावट आई है। अब भावेश गुप्ता के इस्तीफे से भी शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं कंपनी ने कहा है कि कंपनी में बदलाव का दौर चल रहा है। अभी और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Paytm COO Resigns: भावेश एडवाइजर के रूप में देंगे सेवा
पेटीएम के सीओओ ( चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ) और प्रेसिडेंट के पद इस्तीफा देने के बाद भावेश गुप्ता कंपनी से जुड़े रहेंगे। वे सीईओ ऑफिस में एडवाइजर के रूप में सेवा देंगे। शनिवार को बोर्ड मीटिंग में भावेश के इस्तीफे पर मुहर लगाई गई। इसके बाद स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी गई।
Read also:- हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ने कैप्टन धनंजय मिश्रा का किया सम्मान