Home » Paytm Share Down: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हुए पेटीएम के शेयर, लगा 20 प्रतिशत को लोअर सर्किट

Paytm Share Down: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हुए पेटीएम के शेयर, लगा 20 प्रतिशत को लोअर सर्किट

by Rakesh Pandey
Paytm Share Down:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क : गुरुवार को शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लगा, तो वहीं ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भी बेहद खराब शुरुआत की (Paytm Share Down) । मार्केट ओपन होने के साथ ही पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर क्रैश हो गए और इनमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी कि वो आरबीआई के जरिए पर्सनल लोन के नियम सख्त करने के बाद 50,000 रुपये से कम के पर्सनल लोन देने में कमी करेगा। पेटीएम ने छोटे टिकट वाले पोस्टपेड लोन को स्लो करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद पेटीएम ने यह निर्णय दिया।

उधर, पेटीएम का ये फैसला ब्रोकरेज को पसंद नहीं आया। ऐसे में इसका साफ असर कंपनी के शेयरों पर दिख रहा है। वहीं, घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी पर भी लगाम लग गई है। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी बढ़त खोते हुए गिरावट दर्ज की।

शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया

पेटीएम के शेयर में आई गिरावट के बारे में तो बता दें कि गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूट गया, तो वहीं निफ्टी में भी 70 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बीच फिनटेक फर्म वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर सुबह 9.23 बजे पर 20 फीसदी फिसलकर 645.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। पेटीएम स्टॉक्स सुबह 9.15 बजे पर 728.85 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। 20 मिनट के कारोबार के दौरान ही शेयर ने 650.65 रुपये का लो-लेवल भी छू लिया था।

पेटीएम ने एनालिस्ट मीट में इस प्लान का किया था ऐलान

कंपनी के शेयरों में आई इस बड़ी गिरावट ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी की एनालिस्ट मीट में छोटे साइज के पोस्टपेड लोन घटाने और बड़े साइज के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन बढ़ाने के प्लान का ऐलान किया गया था। लेकिन, कंपनी की ये योजना ब्रोकरेज हाउसेस को पसंद नहीं आई और उन्होंने कंपनी के रेवेन्यू अनुमान में कटौती कर दी। इस बीच जेफरीज ने तो पेटीएम के शेयर का टारगेट प्राइस भी घटा दिया था। इससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा और शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली।

Paytm Share Down: 50 हजार से कम का पर्सनल लोन

शेयर में आई इस बड़ी गिरावट के पीछे कंपनी का यह फैसला है। पेटीएम ने अपने छोटे टिकट वाले पोस्टपेड लोन को स्लो करने का ऐलान किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सख्ती के बाद पेटीएम ने ये फैसला किया। कंपनी के इस फैसले का असर आज उसके शेयरों पर देखने को मिला है। दरअसल, आरबीआई ने पर्सनल लोन के नियम को लेकर सख्ती दिखाई है। आरबीआई के निर्देश के बाद कंपनी ने 50 हजार से कम के पर्सनल लोन देने में कमी करने का फैसला किया। जबकि, कंपनी का कारोबार सबसे अधिक छोटे टिकट साइज लोन का है।

Paytm Share Down

जानिए इन कंपनियों के शेयर

सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहें। वहीं, पावरग्रिड के शेयर में 1.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.07 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.96 प्रतिशत और एनटीपीसी में 0.76 प्रतिशत की तेजी आई। मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार (6 दिसंबर 2023) को 79.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

READ ALSO: आया शादियों का मौसम, बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें अभी क्या चल रहा रेट

Related Articles