Home » Saif Ali Khan attack: सैफ अली खान के हमलावर की तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से भागता दिख रहा

Saif Ali Khan attack: सैफ अली खान के हमलावर की तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से भागता दिख रहा

पुलिस का मानना है कि कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्कः बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से किए गए हमले के बाद से अब तक कई तरह की खबरें मीडिया में आ चुकी है। परिवार से लेकर पुलिस का भी बयान सामने आया। लेकिन अबतक हमलावर के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही थी। लेकिन अब इस मामले में एक्टर पर अटैक करने वाले आरोपी की तस्वीर पुलिस को मिल गई है। सीसीटीवी फुटेज में शख्स सीढ़ियों से उतरते दिख रहा है।

शातिर अपराधी हो सकता है हमलावर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर चोरी और हमला करने वाला शख्स हिस्ट्रीशीटर हो सकता है। वारदात के तरीके को देखते हुए, हमलावर के खिलाफ इस तरह के मामले पहले भी दर्ज हुए होंगे। पुलिस का मानना है कि कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है।

सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई

यह घटना 15-16 जनवरी की आधी रात को हुई। सैफ अली खान के घर में घुसने के बाद हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया। बताया जा रहा है कि सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई, जिसके बाद सैफ घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उनकी सर्जरी करके नुकीली धारदार चीज को बाहर निकाला गया।

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

सैफ अली खान जैसे मशहूर अभिनेता के घर पर, जो कि मुंबई का पॉश इलाका बांद्रा है, में इस तरह का हमला यह सवाल उठाता है कि उनके घर की सुरक्षा कितनी लचर होगी। मुंबई पुलिस की 10 टीमें इस मामले की अलग-अळग एंगल से जांच कर रही है। हमलावर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज के अलावा अन्य तकनीकी साधनों का भी सहारा लिया जा रहा है। सैफ अली खान के फैंस और बॉलीवुड जगत से इस घटना के बाद उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की जा रही है।

टीम ने कहा, सैफ रिकवर कर रहे

परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनके फैंस धैर्य रखें। बयान में कहा गया कि “सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और अब खतरे से बाहर हैं। वो फिलहाल रिकवर कर रहे हैं और डॉक्टर उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। “फिलहाल वे स्थिर है। आज पूरे दिन परिवारजन सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचते रहे। एक्टर कुणाल खेमू, उनकी पत्नी सोहा अली खान, करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी अस्पताल पहुंचे।

Related Articles