पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ज्योराह गांव के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पंचम लाल (45 वर्ष), उनकी पत्नी सुनीता रानी और 20 वर्षीय पुत्र अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने बताया कि मृतक परिवार मूल रूप से थाना दियोरिया के नौगवां नबीनगरगांव के निवासी थे। वे रुद्रपुर, उत्तराखंड में रहते थे, जहां पंचम लाल ट्रैक्टर चलाने का कार्य करते थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ बीसलपुर के दौलतपुर गांव में आयोजित एक भंडारे में शामिल होने जा रहे थे।
हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक ज्योराह गांव की सीमा में बालाजी मढ़ी के पास पहुंची। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल परिवार को बरखेड़ा सीएचसी पहुंचाया।
चिकित्सकों ने जांच के बाद पंचम लाल और अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनीता रानी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर रात उनकी भी मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। जितेंद्र, वीरेंद्र और पुत्री सोनी अपने माता-पिता और भाई के जाने से बदहवास हैं। ग्रामीण और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
Read Also: लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. मद्री काकोटी का वीडियो पाकिस्तान में वायरल, भारत में FIR दर्ज