Home » पिठोरिया में भू-माफिया ने जमशेदपुर वासी को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

पिठोरिया में भू-माफिया ने जमशेदपुर वासी को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

by The Photon News Desk
Pithoria Land mafia
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Pithoria Land mafia : पिठौरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में भू-माफिया ने शुक्रवार को जमशेदपुर निवासी रामप्रवेश चौधरी को रड, केबल तार और पिस्टल के बट से बेरहमी से पीटा। उनके चेहरे,आंख और पीठ पर चोट लगी है। पीड़ित रामप्रवेश चौधरी ने जमीन कारोबारी मुकेश शर्मा, रविशंकर विद्यार्थी और जतरू उरांव सहित 7-8 अज्ञात लोगों पर पिठौरिया थाना में FIR दर्ज कराई है। इस संबंध में पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि मामले पर केस कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित ने बताया है कि साल 2008 में निबंधन कार्यालय रांची से अपनी सास लाली देवी के नाम से जमीन मालिक मो. नसीम पिता : मरहूम अब्दुल हमीद से 06 डिसमिल जमीन खरीदी थी। इसका खाता नं- 37 प्लॉट नं- 552, रकबा 06 डिसमील मौजा ओयना थाना नं-46 है। बुक नं० 1 वॉल्यूम नं 447 पेज नं.- 341 से 362 डीड नं.-13774/12149 वर्ष 2008 है।

खरीदारी के बाद जमीन पर शांतिपूर्वक दखल और काबिज रहते हुऐ कांके अंचल कार्यालय कांके से दाखिल-खारिज करा लिया तथा मेरी सास लाली देवी के नाम से रसीद निर्गत करा लिया। हर साल मालगुजारी लगान देता आ रहा हूं।

27 अप्रैल को अपनी जमीन के कुछ बाकी हिस्सों पर बाउंड्री कराने के लिए ईंट-बालू गिराने के लिए गया था। उसी समय जमीन कारोबारी रविशंकर विद्यार्थी, जतरू उरांव, और मुकेश शर्मा एवं अज्ञात 7 व्यक्ति आए और घेरकर मारपीट शुरू कर दी।

हमलोग घबरा कर थाना भागने लगे तो इन लोगों ने अपनी गाड़ी को आगे की तरफ लगा दिया और गाड़ी से उतार कर मुझे तथा मेरे और दो दोस्तों को पिस्टल दिखा कर रोक कर केबल के तार, पिस्टल के बट और रड से बेरहमी से पीटा। मुझे और मेरे साथ दो दोस्तों को गंभीर चोटआई है। कांके सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हमें रिम्स रेफर कर दिया, जहां इलाज कराया।

READ ALSO : कदमा के डॉली साहू दहेज हत्याकांड में पति को जमशेदपुर कोर्ट ने सुनाई सात साल साल की सजा

Related Articles