पलामू : झारखंड के पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में होली के मौके पर दो भाई एक दिल दहलाने वाले हादसे का शिकार हो गए। गुरुवार को दोपहर में बाइक और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना पड़वा मोड़ के पास हुई, जब दोनों भाई अपने घर लौट रहे थे।
बाइक और ट्रक में भिड़ंत
हादसे का शिकार हुए दोनों युवक मौसेरे भाई थे। मृतक की पहचान अनूप शर्मा (22) के रूप में हुई है, जो गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के अधवरी गांव के रहने वाले थे। जबकि घायल युवक प्रेम उर्फ प्रिंस शर्मा (18) हैं, जो गढ़वा जिले के कांडी सरकोनी के निवासी हैं।

कैसे हुआ हादसा?
घटना के अनुसार, अनूप और प्रेम एक बाइक से पड़वा मोड़ से होते हुए बीमोड़ के रास्ते गढ़वा लौट रहे थे। जैसे ही वे पड़वा मोड़ से आगे बढ़े और बीमोड़ जाने के लिए मुड़े, तभी एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। अचानक ट्रक का चालक इसे स्टार्ट कर सड़क पर लेकर आ गया। ट्रक को अचानक देखकर बाइक सवार अनूप और प्रेम बाइक पर संतुलन नहीं बना पाए और ट्रक से पीछे से टकरा गए। इस भयानक टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में अनूप की मौत
हादसे के तुरंत बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच (मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेजा गया। हालांकि, अनूप की हालत गंभीर थी और इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रेम को गंभीर चोटों के बावजूद अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
होली के दिन गम
परिजनों के अनुसार, दोनों युवक बिहार के नबीनगर स्थित एनटीपीसी में मुंशी के रूप में काम करते थे। होली की छुट्टियों में वे घर लौट रहे थे, लेकिन उनकी खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई है और यह घटना पूरे परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति बन गई है।

