अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एक गंभीर विमान दुर्घटना हुई है। एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गई। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर घना काला धुआं फैल गया।

AI-171 विमान हादसा: अहम जानकारी
- फ्लाइट संख्या एआई 171 ने अहमदाबाद से 1.39 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी.
- उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो पाया.
- एक बजकर 39 मिनट पर प्लेन मेघानी नगर इलाके में मेंटल हॉस्पिटल कैंपस के पास क्रैश हो गया.
- अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ करते समय क्रैश हो गया है.
- विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था.
- विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे.
- ये विमान दुर्घटना अहमदाबाद हॉर्स कैंप के रिहायशी इलाके में हुई.
- विमान दुर्घटना में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
- हादसे का कारण फ्लाइट का पिछला हिस्सा किसी पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है.
- एक्स पर एक पोस्ट करते हुए एयर इंडिया ने लिखा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट नंबर AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस समय, हम विवरणों का पता लगा रहे हैं.
- हादसे को देखते हुए मेहगनी नगर के आसपास के रास्तों को सील कर दिया गया है.
- कैप्टन सुमीत सभरवाल विमान के मुख्य पायलट थे. उनके पास 8200 घंटे प्लेन उड़ाने का अनुभव था.
- वहीं, को-पायलट क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे का फ्लाइंग अनुभव था.
- रनवे नंबर 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया.
Air India Plane Crash Ahmedabad: कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद तक की उड़ान पूरी करने के बाद लंदन के लिए रवाना हुई थी। लंदन के लिए टेक ऑफ करते ही कुछ ही मिनटों के भीतर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया।
Air India Ahmedabad Crash Relief Operation: राहत व बचाव कार्य तेज
हादसे की सूचना मिलते ही अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की सात दमकल गाड़ियां और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अभी तक कितने लोगों की जान गई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Air India Aircraft Accident: DGCA और प्रशासन की जांच शुरू
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। तकनीकी टीम घटनास्थल पर मौजूद है और विमान के ब्लैक बॉक्स की खोज की जा रही है, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
Air India Plane Crash Today News: नेताओं की प्रतिक्रिया
विमान हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जांच का आश्वासन दिया गया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की घोषणा की गई है।
पीएम मोदी ने दिए राहत कार्य के आदेश
पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है। उन्होंने उन्हें अहमदाबाद जाने के लिए कहा और कि सभी संभावित सहायता प्रदान की जाए।
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा बोले- बहुत दुखद
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद एवं चिंताजनक है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों की कुशलता एवं सुरक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
उत्तराखंड सीएम ने जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
गौतम अडाणी ने भी किया ट्वीट
अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडाणी ने भी इस हादसे परने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 की त्रासदी से बेहद दुखी हैं। हमारे दिल उन परिवारों के लिए रो रहा है, जिन्हें नुकसान हुआ है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और पीड़िताओं की मदद करने को तत्पर है।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा- दुखद खबर से चिंतित हूं
एयर इंडिया की उड़ान की दुखद खबर से चिंतित हैं, कथित तौर पर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरे विचार और प्रार्थनाएं इस व्यथित समय के दौरान बोर्ड और उनके परिवारों के सभी लोगों के साथ हैं।
अहमदाबाद विमान हादसा: क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे सवार

विमान हादसे के बाद इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है। एअर इंडिया के क्रैश प्लेन (फ्लाइट संख्या एआई 171) में कुल मिलाकर 230 यात्री सवार थे। इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की सूची में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम है। यात्रियों की लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर अंकित है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है।
विजय रुपाणी लंदन जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक इस विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, यह विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री भी पार नहीं कर पाया। एअर इंडिया का यह विमान 1 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया और अहमदाबाद के आसमान को धुएं के गुबार ने अपने आगोश में ले लिया।
हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है. राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की सात से आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुककी हैं। नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की टीमें भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। अहमदाबाद के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया
एयर इंडिया अहमदाबाद विमान हादसे के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया गया है।
एयर इंडिया ने शोक में सोशल मीडिया को किया ब्लैक
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल को ब्लैक कर दिया है।

Read Also- Bihar: बक्सर में RJD नेता ददन आजाद को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली, पटना में चल रहा इलाज