खूंटी (झारखंड): झारखंड के नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक रोड रोलर को आग के हवाले कर दहशत फैला दी। यह घटना रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा के पास घटित हुई, जहां नक्सलियों ने निर्माण कार्य में बाधा डालते हुए सड़क निर्माण एजेंसी से वसूली की धमकी दी।
देर रात दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार, घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई। यह रोड रोलर तोरपा-कोलेबिरा मुख्य मार्ग निर्माण कार्य में लगा हुआ था। रात में अचानक आग लगने की सूचना पर रनिया पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक रोड रोलर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
घटनास्थल से धमकी भरा पर्चा मिला
पुलिस को घटनास्थल से एक धमकी भरा पर्चा मिला, जिससे पुष्टि होती है कि यह कृत्य पीएलएफआई नक्सलियों द्वारा किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एक हाईटेंशन तार भी गिरा हुआ पाया गया, जिससे प्रारंभ में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई, लेकिन पर्चा के आधार पर सुनियोजित नक्सली साजिश की ओर इशारा मिल रहा है।
पीएलएफआई की वसूली की रणनीति
नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से सड़क निर्माण करवा रही कंपनी से रकम वसूलने की धमकी दी है। यह पर्चा नक्सलियों की संगठित वसूली रणनीति को दर्शाता है, जो निर्माण कार्यों को बाधित कर ग्रामीण इलाकों में आतंक फैलाने की मंशा रखते हैं।
जांच के लिए गठित हुई विशेष टीम
एसपी अमन कुमार ने जानकारी दी कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य सुरागों के माध्यम से जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
पूर्व में भी हुई थी ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब पीएलएफआई नक्सलियों ने सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाई है। 28 नवंबर 2024 को भी कतारी मोड़ से सोनपुरगढ़ via सुंदारी मार्ग के निर्माण के दौरान नक्सलियों ने रोड रोलर में आग लगा दी थी। उस समय कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह संगठन लगातार इस क्षेत्र में निर्माण कार्यों को निशाना बना रहा है।
Read Also- Dhanbad Crime News : जमीन विवाद में जीजा ने साले को मारी गोली, आरोपी फरार