Jamshedpur : पीएम आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर में बन रही किफायती आवास परियोजना का उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन दो टावरों की गुणवत्ता, कार्य प्रगति और स्थल पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की।
उपायुक्त ने बताया कि लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में समाप्त किया जाना चाहिए, ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने संवेदकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अब किसी प्रकार की देरी न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मजदूरों की सुरक्षा, सुरक्षात्मक मानकों के अनुपालन और नियमित न्यूनतम मजदूरी भुगतान पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को बिजली, पेयजल, ड्रेनेज और पहुंच मार्ग जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि परियोजना का उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर योग्य लाभुक को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक घर मिले, जिससे उनके जीवनस्तर में सुधार हो। निरीक्षण के समय जेएनएसी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, धालभूम एसडीओ चंद्रजीत सिंह, कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय समेत तकनीकी पदाधिकारी और संवेदक मौजूद रहे।
Read also Jamshedpur News : सोनारी में सीढी से गिर कर जैप सिक्स जवान की मौत, परिवार और साथी जवान सदमे में