Home » राजस्थान के टोंक में पीएम मोदी की चुनावी सभा, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

राजस्थान के टोंक में पीएम मोदी की चुनावी सभा, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

by Rakesh Pandey
PM in Rajasthan Tonk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान फिर कांग्रेस के खिलाफ बरसे। (PM in Rajasthan Tonk) हनुमान जयंती पर उन्होंने भाषण की शुरुआत ही बजरंगबली की जय के साथ की। फिर कर्नाटक का एक किस्सा भी सुनाया। आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार में हनुमान चालीसा सुन रहे व्यापारी को पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया गया। इनके राज में तो हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो गया है।

इन शब्दों का प्रयोग (PM in Rajasthan Tonk)

राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने तीसरी बार सुखबीर सिंह जौनपुरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को जौनपुरिया के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने खास जमात, आरक्षण, हनुमान और मुसलमान जैसे शब्दों का जिक्र करते हुए इंडिया गठबंधन पर खूब हमला बोला।

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम

पीएम ने कहा कि, ‘मैंने मुल्क के अवाम के सामने सच को पेश किया। कांग्रेस आपकी प्रॉपर्टी छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। दो से तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोटबैंक और तुष्टिकरण की सियासत का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस को बहुत बुरा लगा।

पीएम ने कहा, ”मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर वह सच्चाई से इतना डरती क्यों है? कांग्रेस क्यों अपनी पॉलिसी को छिपाने की कोशिश कर रही है? जब आपने पॉलिसी बनाई है, फैसला लिया है तो अब-जब मोदी ने राज खोलकर रख दिया है और आपका ‘हिडन एजेंडा’ बाहर आ गया है,तो कांप रहे हो।

मनमोहन सिंह के बयान पर भी गरजे मोदी

पीएम मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को लेकर एक बार फिर जमकर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि मैंने बांसवाड़ा में एक सभा में एक बयान क्या दिया, पूरे विपक्ष में जमकर मिर्ची लग गई। उन्होंने मनमोहन सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने अपने प्रधानमंत्री रहते हुए कहा था कि ‘इस देश की संपत्ति पर पहला हक अल्पसंख्यक समुदाय का है।’

अब जब मैंने एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि ‘अगर पार्टी सत्ता में आई तो, देश की संपत्ति घुसपैठियों और जिनके ज्यादा बच्चे हैं, को वितरित कर देगी’। इस बयान से इंडिया गठबंधन को जमकर मिर्ची क्यों लग रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2004 में जैसे ही कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनीं, उसके सबसे पहले किए गए कामों में था- आंध्र प्रदेश में एससी-एसटी के आरक्षण में कमी करके मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास। ये एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे कांग्रेस पूरे देश में आजमाना चाहती थी।”

READ ALSO: आसनसोल से बिहारी बाबू ने किया नामांकन, कहा-ज्यादा वोटों से जीतेंगे चुनाव

Related Articles