Home » Lok Sabha Election 2024 : PM Modi ने बिहार के जमुई में किया जनसभा को संबोधित, जानें प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण बातें

Lok Sabha Election 2024 : PM Modi ने बिहार के जमुई में किया जनसभा को संबोधित, जानें प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण बातें

by The Photon News Desk
PM Jamui
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lok Sabha Election 2024/PM Jamui: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज एक दिन के बिहार दौरे पर हैं। गुरुवार 4 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में बड़ी रैली की, जिसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और LJP पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। इस दौरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान को अपना छोटा भाई भी बताया। वहीं, पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व नेता रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा ‘ये पहला मौका है जब बिहार का बेटा और मेरे परम मित्र रामविलास जी नहीं हैं, लेकिन मुझे संतोष है कि चिराग पासवान उनके इस काम को बखूबी कर रहे हैं।

PM Jamui: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा

– पीएम मोदी ने जमुई के लोगों को लोकल भाषा में प्रणाम किया। इसके बाद पीएम ने कहा कि जिन्होंने लूटा है उनको लौटाना पड़ेगा।
– पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में आजादी के बाद से ही दुर्भाग्यवश न्याय नहीं हो सका। एनडीए गठबंधन ने बिहार को बड़े दलदल से बाहर निकाला, जिसमें नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही।
– पीएम मोदी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोगों को ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए, जो लोग रेलवे में नौकरी देने के नाम पर गरीबों से जमीन लिखवा लें, वो विकास नहीं कर सकते।
– पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने हमेशा उन्हें भरपूर प्यार और अपनापन दिया है।
– पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि कांग्रेस हो या आरजेडी, दोनों ने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है।
– आगे पीएम मोदी बोले, पहले जब आतंकी हमारे ऊपर हमला करते थे तब कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। आज का भारत घर में घुसकर मारता है।
– केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है।
– कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे।

7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नवादा में जनसभा को करेंगे संबोधित

आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जमुई जिले के खैरा-सोनो मुख्य मार्ग स्थित बल्लोपुर गांव के मैदान से पीएम जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नवादा में लोगों को संबोधित करेंगे। भाजपा और लोजपा (रा) के नेताओं की मानें तो जमुई से प्रधानमंत्री की चुनावी सभा की शुरुआत बेहद शुभ मानी जा रही है। 2019 में प्रधानमंत्री पहले गया गए थे, लेकिन उसी दिन जमुई भी आए थे। उस वक्त चिराग पासवान के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया था, लेकिन इस बार वे सीधे जमुई से ही चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं।

19 अप्रैल को होगा प्रथम चरण का मतदान

बता दें, प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है। वहीं इस दौरान बिहार की 40 सीटों में से चार सीट पर मतदान होंगे। जमुई में आज पीएम ने एनडीए की ओर से चिराग पासवान के बहनोई अरुण कुमार भारती के लिए वोट मांगा। पिछले लोकसभा चुनाव में इसी स्थान से पीएम मोदी ने चिराग पासवान के लिए लोगों से वोट देने की अपील की थी। पीएम मोदी ठीक 72 घंटे बाद यानी आज के कार्यक्रम के तीसरे दिन 7 अप्रैल रविवार को नवादा जिले में सभा को संबोधित करेंगे। चुनावी घोषणा से पहले ही पीएम मोदी औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो सभाओं के जरिए चारों सीटों के मतदाताओं से संपर्क साधने की कोशिश करेंगे। साथ ही केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाएंगे।

पहले चरण में कहां होगी वोटिंग

पहले चरण में बिहार के जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद सीट पर चुनाव होने वाले हैं। इन चारों सीटों पर जीत की दावेदारी करने वाले करीब 38 प्रत्याशी हैं। जहां गया (सुरक्षित) सीट से 14 प्रत्याशी हैं, लेकिन चुनावी लड़ाई हम पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और आरजेडी से कुमार सर्वजीत के बीच देखी जा रही है। जमुई (सुरक्षित) से सात प्रत्याशी हैं। यहां आरजेडी की अर्चना कुमारी और अरुण कुमार भारती आमने सामने हैं, तो नवादा से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें बीजेपी से विवेक ठाकुर तो आरजेडी से श्रवण कुमार सहित निर्दलीय भोजपुरी गायक गुंजन कुमार सिंह भी मैदान में हैं। वहीं औरंगाबाद से नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां भी बीजेपी और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

बिहार में 4 लोकसभा सीटों पर 19 को मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की 40 में से 4 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसमें गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई है, लेकिन प्रधानमंत्री ने सबसे पहले चुनाव प्रचार के लिए जमुई को चुना है। जब से यहां कार्यक्रम तय हुआ, तब से हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गईं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से आई SPG की टीम ने पिछले तीन दिनों से मोर्चा संभाल रखा है।

READ ALSO : Lok Sabha Election 2024 : बिहार में जमुई से आज चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, 7 अप्रैल को नवादा में करेंगे रैली

Related Articles