Home » मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर पैनल की बैठक आज, PM मोदी करेंगे बैठक की अध्यक्षता…..

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर पैनल की बैठक आज, PM मोदी करेंगे बैठक की अध्यक्षता…..

by Prachi Mishra
PM Meeting on Election Commision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

PM Meeting on Election Commision : पीएम मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति दो चुनाव आयुक्तों का नाम तय करेगी। आज यानी गुरुवार को इसकी बैठक भी होगी। पीएम मोदी ने इस बैठक के लिए कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी नामित किया है। समिति को जो नाम भेजे गए हैं, उसमें ईडी के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा भी शामिल हैं।

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए सर्चदलीय कमेटी ने गुरुवार को चयन समिति को नाम भेज दिए हैं। इसमें प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा और निवर्तमान एनआइए प्रमुख दिनकर गुप्ता समेत 10 लोगों का नाम है। लिस्ट में पूर्व सीबीडीटी प्रमुख पीसी मोदी, जेबी महापात्र और राधा एस चौहान भी हैं।

वहीं दो चुनाव आयुक्तों के नाम तय करने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक आज यानी गुरुवार को होगी। पीएम मोदी ने इस बैठक के लिए कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी नामित किया है। इस बैठक में लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता के तौर पर अधीर रंजन चौधरी भी शामिल होंगे।

वहीं सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है, जिसमें चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की गई है। शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी। जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली बेंच मामले की सुनवाई करेगी। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की याचिका में सरकार के नए प्रावधान के अनुसार EC नियुक्त करने से सरकार को रोकने की मांग की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले के अनुसार, चुनाव आयोग के सदस्य की नियुक्ति के निर्देश देने की भी मांग की गई है।

हाल में निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद एनजीओ ने शीर्ष अदालत का रुख किया है। याचिका में 2023 में अनूप बरनवाल बनाम भारत संघ मामले में शीर्ष न्यायालय द्वारा निर्धारित चयन समिति के अनुसार पदों को भरने की मांग भी की गई है।

Read Also : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार टला, नहीं तैयार हुई बीजेपी की लिस्ट

Related Articles