Home » PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, DGP ने बुलाई उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक

PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, DGP ने बुलाई उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक

by Rakesh Pandey
bihar DGP
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दो दिवसीय दौरा 29 और 30 मई को निर्धारित है। इस दौरान वह पटना और रोहतास में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम के आगमन को लेकर बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर है।राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने पटना में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में ATS प्रमुख ADG पंकज दराद, पटना और रोहतास के SP, IG रेंज, और मुख्यालय के ADG स्तर के अधिकारी मौजूद हैं।

पीएम की सुरक्षा को लेकर आतंकी और नक्सली खतरे की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकी संगठनों और नक्सली तत्वों से संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा मानकों को और कड़ा किया गया है। DGP ने SPG और ATS के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार कराया है।

पटना में भव्य स्वागत की तैयारी

29 मई को पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वह जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान पीएम मोदी का पटना में भव्य रोड शो आयोजित होगा, जहां महिलाएं आरती करेंगी और कार्यकर्ता फूलों से स्वागत करेंगे।

BJP नेताओं से मुलाकात और चुनावी रणनीति पर मंथन

इसके बाद प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बिहार के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति और जमीनी कार्यों की समीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

रोहतास के बिक्रमगंज में विशाल जनसभा

30 मई को पीएम मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचेंगे, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। माना जा रहा है कि यह जनसभा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जनभावनाओं को साधने का प्रयास भी है।

Read Also- Jharkhand Naxal : पारसनाथ और पश्चिम बंगाल का दबदबा आज भी कायम : झारखंड के सबसे ज्यादा इनामी नक्सली यहीं से जुड़े

Related Articles