Home » पटना में PM मोदी, पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे, करेंगे अरदास

पटना में PM मोदी, पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे, करेंगे अरदास

by Rakesh Pandey
Prime Minister Modi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : PM Modi In Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे के दूसरे दिन यानी आज सोमवार को पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। यहां उन्होंने अपना माथा टेका, अरदास की और लंगर भी चखा। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहा लंगर में सेवा भी की। उन्होंने पंगत में बैठे लोगों को प्रसाद खिलाया।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां करीब 20 मिनट तक रुके। उनके साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी मौजूद थे। यह पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं। पीएम को देखने के लिए आम लोगों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया।

PM Modi In Patna : पीएम ने दरबार साहिब में माथा टेका

पीएम नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, सोमवार सुबह सिखों के दूसरे बड़े तख्त और श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे। प्रबंधक कमेटी की ओर से पहले से ही प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। यहां गुरुघर में प्रधानमंत्री का धूमधाम से स्वागत किया गया।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुद्वारे में आने की सूचना मिलते ही यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिए गए। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम हाई अलर्ट मोड पर दिखी। इसके साथ ही कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक बेरिकेडिंग की गई थी। वहीं, गुरुद्वारा के आसपास की इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात दिखे।

वहीं, पटना साहिब गुरुद्वारा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर का दौरा करेंगे। वहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम रविवार को पटना में एक रोड शो कर चुके हैं। रोड शो में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद दिखे।

READ ALSO –बंगाल में PM मोदी का TMC पर हमला, बोले-संदेशखाली की पीड़ित बहनों को TMC के गुंडे धमका रहे हैं

Related Articles