कटरा/जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज– चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अंजी ब्रिज, दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। कुल मिलाकर, 46,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं आज जम्मू-कश्मीर को समर्पित की गईं।
चिनाब ब्रिज: विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चिनाब ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है और यह भारत की इंजीनियरिंग क्षमता का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि अब यह ब्रिज केवल एक ट्रांसपोर्टेशन साधन नहीं बल्कि एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वादी-ए-कश्मीर भारत के रेलवे नेटवर्क से जुड़ गई है। कश्मीर से कन्याकुमारी अब केवल सपना नहीं, रेलवे के लिए यह हकीकत बन चुका है।
अंजी ब्रिज और वंदे भारत ट्रेनें: कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव
प्रधानमंत्री मोदी ने अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल परियोजना का हिस्सा है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें भी मिली हैं, जो क्षेत्रीय संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।
46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं: विकास को नई गति
पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल निर्माण कार्य नहीं है, बल्कि भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से जम्मू और कश्मीर के विकास को नई गति और नया विश्वास मिलेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की कई पीढ़ियों ने रेलवे कनेक्टिविटी का सपना देखा था, जो अब पूरा हुआ है।
चुनौतियों को चुनौती देने का रास्ता चुना है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना को पूरा करना बेहद चुनौतीपूर्ण था खराब मौसम, पहाड़ी रास्ते और लगातार गिरते पत्थरों की मुश्किलों के बावजूद, उनकी सरकार ने चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना।
कटरा में वैष्णो देवी के आशीर्वाद से नई शुरुआत
कटरा में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से कश्मीर अब भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। यह भारत की एकता और इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है।
नई चिकित्सा सुविधा का शिलान्यास
पीएम मोदी ने जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया, जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएगा। यह युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर भी लेकर आएगा।
राजनीतिक संदर्भ और प्रधानमंत्री की टिप्पणी
प्रधानमंत्री ने उमर अब्दुल्ला के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे स्कूल में थे, तब से इस परियोजना के पूरे होने की उम्मीद की जा रही थी। उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से कहा कि जितने अच्छे काम हैं, वो मेरे लिए ही बचे रहते हैं। यही हमारा सौभाग्य है।
पाकिस्तान पर जमकर बरसे PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश मानवता का दुश्मन है। पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर हमला किया था। पाकिस्तान हमारे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहता है। पाकिस्तान कश्मीर के मेहनती लोगों को उनकी आजीविका से वंचित करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है, जो गरीब की रोटी-रोजी का भी विरोधी है। पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। उसका इरादा कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई को रोकना था, इसलिए टूरिस्ट्स पर हमला किया। वो टूरिज्म जो लगातार बढ़ रहा था, यहां रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के घर चलते हैं, पाकिस्तान ने उन्हें निशाना बनाया। पाकिस्तान की साजिश इन सबको तबाह करने की थी।
पीएम मोदी ने कहा कि आंतिकयों को चुनौती देने वाला नौजवान आदिल वो भी तो वहां मेहनत-मजदूरी करने गया था। अपने परिवार की देखरेख कर सके इसलिए वह मेहनत कर रहा था लेकिन आतंकियों ने उस आदिल को भी मार दिया। पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस तरह जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं।