नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All Party Delegation) के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। ये प्रतिनिधिमंडल हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भर के 33 देशों और यूरोपीय संघ का दौरा कर भारत की छवि और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत रुख को वैश्विक मंच पर रख चुका है।
तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी भी होंगे शामिल
टीएमसी (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने मई के अंत में जापान सहित कई एशियाई देशों का दौरा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर किया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बनर्जी इस बैठक में अपनी विदेश यात्रा की प्रतिक्रिया और अनुभव साझा करेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही की थी मुलाकात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पहले ही इन प्रतिनिधिमंडलों से मिल चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को मजबूती से रखने के लिए सभी प्रतिनिधियों की सराहना की है। उनका कहना था कि ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सामने राष्ट्रीय एकता और भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाने में सफल रहे।
सत्तारूढ़ और विपक्षी नेताओं ने साझा किया मंच
इस बार के प्रतिनिधिमंडलों की खास बात यह रही कि इनमें सत्तारूढ़ दल और विपक्षी नेताओं दोनों को शामिल किया गया। इन प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद व सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे।
विदेशों में दिया भारत की एकता का संदेश
इन बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने विदेशों में यह स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत एकजुट है और देश हित में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर काम किया जा रहा है। इस पहल को विदेशों में भी सराहना मिली।