नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। (PM Modi on opposition) गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी और लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सावन और नवरात्रि में कुछ लोग मटन और मछली खाते हैं, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को चिढ़ाने का काम करते है।
देश का कोई कानून या मोदी को किसी कुछ खाने से नहीं रोकता है। लेकिन इनका सावन और नवरात्रि में मटन और मछली खाकर वीडियो सोशल मीडिया पर डालना मुगल की मानसिकता को दर्शाता है।
मोदी ने क्यों किया हमला (PM Modi on opposition)
सात माह पूर्व सावन माह में राहुल गांधी ने लालू यादव के घर पर मटना बनाना सीखा था। इसका वीडियो राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर डाला था। वहीं अभी चैत्र नवरात्रि पर 9 अप्रैल को तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर में वीआईपी नेता प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच में मछली खाते हुए दिख रहे थे। इस पर बिहार बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव का जमकर विरोध किया था।
बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि राजद न हिंदुओं, ना मुस्लिमों की पार्टी है, यह सर्कस की पार्टी है। जनता इन्हें सबक सिखाएगी। कहा था कि तेजस्वी मछली खा रहे हैं, जिससे मुस्लिम वोट उन्हें मिल सके। इसके बाद तेजस्वी यादव ने नारंगी खाकर बीजेपी नेताओं को चिढ़ाया था, और सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि हेलो फ्रेंड्स, आज हेलिकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई। ऑरेंज के रंग से तो वे नाराज नहीं होंगे ना। इस पर मुकेश सहनी कहते हुए दिख रहे कि आज हम संतरा खा रहे है, तो बीजेपी को दिक्कत हो रही है। वे इसे किसी धर्म से जोड़ देंगे|