Home » PM Modi Statement on Terrorism : बीकानेर में गरजे पीएम मोदी- जब सिंदूर बारूद बनता है तो नतीजा दुनिया देखती है

PM Modi Statement on Terrorism : बीकानेर में गरजे पीएम मोदी- जब सिंदूर बारूद बनता है तो नतीजा दुनिया देखती है

पीएम मोदी ने बीकानेर दौरे के दौरान 36,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।

by Rakesh Pandey
PM Modi Bikaner speech, Operation Sindoor, PM Modi statement on terrorism, India Pakistan terror policy, Prime Minister Modi Rajasthan visit, 22 April Pahalgam attack, Indian army action, Modi's statement on Pakistan, India's policy on POK, Modi Operation Sindoor speech,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान की धरती से एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। बीकानेर जिले के पलाना में आयोजित इस जनसभा में उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए भारत की सेना की प्रतिक्रिया और देश की बदलती रक्षा नीति को विस्तार से बताया।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का रौद्र रूप

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर महिलाओं के सिंदूर उजाड़े, लेकिन इसके बाद भारत ने जिस प्रकार से जवाब दिया, उसने देश के दुश्मनों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया। पीएम मोदी के अनुसार, “22 अप्रैल को हमला हुआ और मात्र 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है, तो उसका परिणाम क्या होता है। यह भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर ही नहीं, सीने पर वार करके जवाब देता है।

आतंक से निपटने की तीन सूत्रीय नीति

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की नई सुरक्षा नीति को तीन सूत्रों में स्पष्ट किया कि आतंकी हमले का करारा जवाब मिलेगा– समय, तरीका और शर्तें भारत की सेना तय करेगी।

भारत अब एटमी धमकियों से डरने वाला नहीं

इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत को अब एटमी धमकियों से डराया नहीं जा सकता। भारत अब हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर्स में अंतर नहीं है। आतंक के सरपरस्त और उनके आकाओं को एक ही नजर से देखा जाएगा।

पाकिस्तान कभी भारत से सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता

पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई कभी नहीं जीत सकता, इसलिए आतंक को हथियार बनाता है। उन्होंने बताया कि भारत अब पाकिस्तान को हर आतंकी कार्रवाई की भारी कीमत चुकवाएगा और यह कीमत पाकिस्तान की सेना से लेकर उसकी अर्थव्यवस्था तक को चुकानी पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि अब भारत की नीति साफ है न ट्रेड, न टॉक, अब अगर कोई बात होगी तो केवल POK (पाक अधिकृत कश्मीर) पर होगी।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की पोल खोलने की तैयारी

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने 7 प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेजा है, जो विश्व स्तर पर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों की पोल खोलेंगे। इनमें सभी दलों के नेता शामिल हैं।

Read Also- BSF ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा, दो ड्रोन बरामद

36,000 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

पीएम मोदी ने बीकानेर दौरे के दौरान 36,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह कार्य राजस्थान के विकास और सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले माने जा रहे हैं।

Related Articles