Home » G-7 Summit सम्मेलन के लिए इटली पहुंचे PM मोदी, जानिए इस समिट के बारे में

G-7 Summit सम्मेलन के लिए इटली पहुंचे PM मोदी, जानिए इस समिट के बारे में

by Rakesh Pandey
PM Modi Reached Italy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : PM Modi Reached Italy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली के अपुलिया पहुंचे, जहां भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी अपुलिया के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर उतरे, इटली में भारत की राजदूत वाणी राव और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लगातार तीसरी बार पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के अपुलिया में ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर उतरे। एजेंडे में जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भागीदारी और वैश्विक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बातचीत शामिल है। इसके साथ ही एक एक्शन से भरपूर दिन का इंतजार है। पीएम मोदी की इटली की एक दिवसीय यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए जायसवाल ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 14 जून को विश्व नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकातों की जानकारी दी है।

PM Modi Reached Italy: वैश्विक चुनौतियों का समाधान और उज्ज्वल भविष्य है हमारा लक्ष्य

जी-7 समिट में मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत कई वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।

PM Modi Reached Italy: 15 जून को खत्म होगा शिखर सम्मेलन

इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में युद्ध और गाजा में संघर्ष के मुद्दों के छाए रहने की उम्मीद है। वहीं, पीएम मोदी ने समिट के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वो पहले विदेश दौरे पर इटली जा रहे हैं। मोदी ने कहा की आउटरीच सत्र में चर्चा के दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन और आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन के परिणामों के बीच अधिक तालमेल लाने और ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर होगा।

PM Modi Reached Italy: प्रधनमंत्री मोदी के आज का शिड्यूल

– 10.45 से 11.10 बजे तक फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता।
– 11.10 से 11.30 बजे तक ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता।
– 13.30 बजे से जी7 समिट वेन्‍यू बोर्गो इम्‍नेजिया में आगमन।
– 13.45 बजे से इटली की पीएम के साथ वेलकम फोटो सेशन।
– 14.00 से 17.30 बजे तक जी7 आउटरीच सेशन।
– 17.30 से 17.45 बजे तक फैम‍िली फोटो सेशन।
– 17.50 से 18.15 बजे तक जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ द्विपीक्षीय वार्ता।
– 18.20 से 18.40 बजे तक इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता।
– 18.40 से 19.30 बजे तक स्‍पेशल मीटिंग चलेगी।
– 19.30 से 19.55 बजे तक जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता।
– 20.30 से 21.30 बजे तक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के साथ इटली की पीएम मेलोनी डिनर होस्‍ट करेंगी।

Read Also-Newly elected MP of Chatra: चतरा के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा- झारखंड में नाकाम हो गई हर घर, नल जल योजना

Related Articles