नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह पांच देशों की राजनयिक यात्रा पूरी कर नई दिल्ली लौट आए। इस बहुपक्षीय दौरे में उन्होंने घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा की। इस दौरान उन्हें तीन देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Highest Civilian Honor To PM Modi) प्राप्त हुआ और उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भी हिस्सा लिया।
घाना में 30 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत 2 जुलाई को घाना से की। यह 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा थी। घाना की राजधानी अकरा में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जॉन महामा से मुलाकात की और आर्थिक, रक्षा, ऊर्जा और विकास सहयोग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया।
त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय प्रवासियों को बड़ी सौगात
3 जुलाई को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा में प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात की और देश की संसद को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय मूल के प्रवासियों की छठी पीढ़ी तक को ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड जारी करने की घोषणा की।
त्रिनिदाद सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ (Highest Civilian Honor To PM Modi) से सम्मानित किया।
अर्जेंटीना में द्विपक्षीय सहयोग को मिला नया आयाम
4 जुलाई को ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की। बातचीत में रक्षा, कृषि, ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की गई। ब्यूनस आयर्स के मेयर जॉर्ज मैक्री ने उन्हें शहर की चाबी भेंट की, जो सम्मान का प्रतीक है।
ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हुआ भारत का नेतृत्व
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और भारत की भूमिका को वैश्विक स्तर पर मजबूती से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से भी द्विपक्षीय वार्ता की।
प्रधानमंत्री को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ प्रदान किया गया।
Highest Civilian Honor To PM Modi : नामीबिया में मिला ऐतिहासिक स्वागत और सर्वोच्च सम्मान
अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया पहुंचे, जहां उन्होंने संसद को संबोधित किया। उनके संबोधन के बाद संसद सदस्यों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मुलाकात की।
नामीबिया सरकार ने उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ (Highest Civilian Honor To PM Modi) से सम्मानित किया, जो देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा को बताया “सार्थक और ऐतिहासिक”
दिल्ली लौटने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका को और मजबूत करने वाली रही। उन्होंने पांचों देशों के साथ राजनयिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों के गहरे विस्तार को इस यात्रा की बड़ी उपलब्धि बताया।