Home » पीएम मोदी एक अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे, एनसीपी प्रमुख शरदपवार भी रहेंगे मौजूद,आखिर क्यों हो रही इसकी इतनी चर्चा

पीएम मोदी एक अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे, एनसीपी प्रमुख शरदपवार भी रहेंगे मौजूद,आखिर क्यों हो रही इसकी इतनी चर्चा

by Rakesh Pandey
पीएम मोदी एक अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) एक अगस्त मंगलवार को पुणे में रहेंगे। इस दौरान उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lok Manya Tilak National Award) से सम्मानित किया जाएगा। जानकारी यह भी आ रही है कि इस सम्मान समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं ।

इसके लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भेजा गया है। अगर पवार समारोह में शामिल होते हैं तो यह पहला मौका होगा, जब एनसीपी के विभाजन के बाद प्रधानमंत्री व शरद पवार मंच साझा करेंगे । विदित हो कि लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार का गठन किया गया था। तब से हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर यह पुरस्कार दिया जाता है।

कैसा रहेगा पीएम मोदी का दौरा?

पीएम मोदी अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान जहां सम्मान से नवाजे जाएंगे। वहीं वे पुणे वासियों को कई सौगात भी देंगे। पीएम मोदी पुणे में मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह नया खंड पुणे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे शिवाजी नगर, सिविल कोर्ट, पुणे नगर निगम कार्यालय, पुणे आरटीओ और पुणे रेलवे स्टेशन को जोड़ेंगा। वहीं पीएम पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) के तहत वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। कहा जा रहा है कि लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह परियोजना सालाना बिजली उत्पादन के लिए लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन कचरे का उपयोग करेगा।

7590 घरों की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी :

पीएम मोदी पुणे नगर निगम द्वारा निर्मित 2,650 से अधिक पीएमएवाई घरों को भी सौंपेंगे। इसके साथ ही प्रधान मंत्री पीसीएमसी द्वारा बनाए जाने वाले लगभग 1,190 PMAY घरों और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित किए जाने वाले 6,400 से अधिक घरों की आधारशिला पीएम मोदी रखेंगे।

इन लोगों को भी मिल चुका है लोकमान्य तिलक पुरस्कार :

अगर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार की बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी से पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा मशहूर व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति तथा ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन जैसे 40 दिग्गजों को प्रदान किया जा चुका है। इसे देश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में एक माना जाता है ।

Read Also : ट्रेन में सनसनीखेज वारदात : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में RPF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की गोली मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles