Home » PM मोदी को मिलेंगे दो और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, अब तक कुल 19 ग्लोबल अवॉर्ड मिल चुके

PM मोदी को मिलेंगे दो और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, अब तक कुल 19 ग्लोबल अवॉर्ड मिल चुके

पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री मोदी को दुनियाभर में 17 देशों की तरफ से राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। गुयाना और बारबाडोस द्वारा शीर्ष राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा के बाद इन अवॉर्ड की संख्या 19 हो गई है।

by Reeta Rai Sagar
PM Modi's 100 Million Followers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक कई ग्लोबल अवॉर्डस से नवाजा जा चुका है। अब उनके सम्मान में दो और अवॉर्डस जुड़ने जा रहे है। खबर है कि गुयाना और बारबाडोस भी पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजेंगे। मोदी को अब तक कुल 17 ग्लोबल अवॉर्ड मिल चुके है।

पीएम को मिले 19 अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड

पीएम मोदी को दो और अतंर्रराष्ट्रीय सम्मान मिलने जा रहे है। गुयाना और बारबाडोस ने यह घोषणा की है कि वो पीएम मोदी के नेतृत्व और योगदान को मान्यता देना चाहते है और इसके लिए वे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेंगे। हाल के दिनों में डोमिनिका ने भी पीएम मोदी के लिए अपने शीर्ष पुरस्कार की घोषणा की थी। यह सब मिलाकर पीएम को मिलने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मान की संख्या 19 हो गई है।

पीएम गुआना दौरे पर

बता दें कि बुधवार को ब्राजील में जी 20 सम्मेलन के बाद पीएम कैरिबियाई देश गुआना पहुंचे है। मोदी वहां 20 व 21 नवंबर को कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी बीच गुआना औऱ बारबाडोस ने ऐलान किया है कि वे मोदी को अपने शीर्ष सम्मान से सम्मानित करेंगे।

कोरोना के दौरान की थी डोमिनिका की मदद

कोरोना के दौरान भारत ने डोमिनिका की मदद की थी। इसके लिए डोमिनिका ने 14 नवंबर को कोरोनाकाल में मदद करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को अपने शीर्ष सम्मान से सम्मानित किया था। डोमिनिका ने पीएम को डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा था।

गुआना ने बताया कि वे पीएम को अपना सुप्रीम अवॉर्ड द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस प्रदान करना चाहते है। दूसरी ओर बारबाडोस ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑनररी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस से सम्मानित करेंगे। ये दोनों अवॉर्ड पीएम मोदी को गुआना में ही दिया जाएगा।

56 वर्षों बाद पहुंचे भारतीय पीएम

फिलहाल पीएम गुआना की राजकीय यात्रा पर है। बुधवार को जॉरजटाउन के एक होटल में राष्ट्रपति इरफान अली, प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल, बाबेडियन प्रधानमंत्री मिया मोटली समेत गुआना के कई अन्य मंत्रियों ने गर्मजोशी से मोदी का स्वागत किया। पूरे 56 वर्षों के बाद किसी भारतीय पीएम ने गुआना में कदम रखा है। इस लिहाज से पीएम मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है।

इससे पहले साल 1968 में इंदिरा गांधी ने बतौर पीएम गुआना की यात्रा की थी। इस दौरान पीएम मोदी गुआना की विशेष संसद को भी संबोधित करेंगे और कैरिबियाई देशों के साथ मजबूत संबंधों पर चर्चा हो सकती है। 2023 में गुआना के राष्ट्रपति अली भारत यात्रा पर आए थे, तब उन्होंने मोदी को गुआना आने का न्योता दिया था।

Related Articles