Home » फ्रांस पहुंचने से पहले 41 मिनट तक पाकिस्तान के ऊपर उड़ता रहा PM Modi का विमान

फ्रांस पहुंचने से पहले 41 मिनट तक पाकिस्तान के ऊपर उड़ता रहा PM Modi का विमान

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे, जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर अचानक एय़र स्ट्राइक की थी.

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर हैं। खबर है कि पीएम मोदी का विमान फ्रांस जाने से पहले देर तक पाकिस्तान के आसमान पर उड़ता रहा। भारतीय एयरफोर्स के विमान को पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल करना पड़ा। अब कहा जा रहा है कि पीएम मोदी द्वारा इस दौरान कोई सौजन्य संदेश नहीं देने पर पाकिस्तानियों ने निराशा व्यक्त की है।

पीएम मोदी के विमान को दी गई थी स्पेशल परमिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के लिए नई दिल्ली से रवाना हुए। वह फ्रांस में एआई समिट में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वह अमेरिका जाएंगे जहां 13-14 फरवरी को उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। भारत से फ्रांस पहुंचने के लिए पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा। पाकिस्तान के एक समाचार पत्र के मुताबिक मोदी का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में करीबन 41 मिनट तक रहा है। वह 34 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था और पाकिस्तान के शेखपुरा, हफीजगंज, चकवाल और कोहट के ऊपर से होकर गुजरा। इस दौरान मोदी की तरफ से पाकिस्तानी सरकार के लिए कोई सौजन्य संदेश नहीं दिया गया, जिससे पाकिस्तानियों में निराशा है।

भारतीय विमानों पर पाकिस्तान ने लगाए थे प्रतिबंध

इसके पीछे का कारण बताते हुए पाकिस्तान के एविएशन अधिकारियों ने बताया कि चूंकि अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद है, इसलिए भारतीय प्रधानमंत्री के विमान के लिए विशेष परमिशन दी गई है।
बता दें कि भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर रखे थे। 26 फरवरी 2019 को उस समय पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे, जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर अचानक एय़र स्ट्राइक की थी और आतंकियों के ठिकानों पर हमले किए थे। उसी साल पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन अब दो साल बाद यह अनुमति दी गई।

Related Articles