Home » मध्य प्रदेश के बालाघाट में PM Modi आज चुनावी रैली को करेंगे संबोधित, जानिए कहां और कैसे फंसा राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर

मध्य प्रदेश के बालाघाट में PM Modi आज चुनावी रैली को करेंगे संबोधित, जानिए कहां और कैसे फंसा राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर

by The Photon News Desk
PM MP Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lok Sabha Election 2024/PM MP Rally: मध्य प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए प्रचार तेज हो गया है। पीएम मोदी (PM Modi) दो दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री आज बालाघाट लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। पीएम की यह सभा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में चुनावी सभा के बाद वहीं फंस गए। खराब मौसम की वजह से उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। बताया जा रहा है कि उनके हेलिकॉप्टर का फ्युएल भी खत्म हो गया था। पार्टी के एक पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

PM MP Rally: पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान लागू रहेगी धारा-144

नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक ने बताया कि शहर के कुछ मुख्य चौराहों से आवगमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। बालाघाट आने-जाने वाले भारी वाहन व यात्री बसों के मार्ग डायवर्ट किये गए हैं। कार्यक्रम के संपूर्ण क्षेत्र हेलिपैड से लेकर संपूर्ण मार्ग एवं सभा स्थल आदि को नो ड्रोन फलाई जोन घोषित किया है। कार्यक्रम के संपूर्ण क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी। इसी तरह महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में 15 तथा जिलों की सीमा से 09 चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग प्रारंभ की गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में वरिष्ठ अधिकारी सहित चार हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। सेना के हेलिकॉप्टर और ड्रोन, डॉग स्क्वायड के माध्यम से सुरक्षा को लेकर पल-पल की निगरानी की जा रही है।

बालाघाट से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ पर भी फोकस

बालाघाट लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है, पिछले कई चुनावों से बीजेपी यहां लगातार जीत हासिल कर रही है। खास बात यह है कि नक्सल प्रभावित यह सीट दो राज्यों की सीमा से सटी है, जिसमें महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ शामिल है। महाराष्ट्र की गोंदिया व भंडारा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और कवर्धा से भी बॉर्डर शेयर करती हैं, ऐसे में पीएम मोदी की इस सभा के जरिए बीजेपी इन दो सीटों को भी कवर करना चाहती है।

बीजेपी का गढ़ है बालाघाट लोकसभा सीट

बालाघाट लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है, पिछले 6 चुनावों में बीजेपी ने यहां हर बार प्रत्याशी बदला है और हर बार बीजेपी को जीत हासिल हुई है। पार्टी ने इस बार भी यही फॉर्मूला अपनाते हुए वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन का टिकट काटा है और उनकी जगह भारती पारधी को मौका दिया है, जो फिलहाल बालाघाट नगरपालिका में पार्षद हैं।

एमपी में इन लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान

बता दें, एमपी में लोकसभा की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। ये निर्वाचन क्षेत्र महाकौशल और विंध्य क्षेत्रों में फैले हुए हैं। बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी, कांग्रेस के सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा ने वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 28 पर जीत हासिल की थी। छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी, जिस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।

READ ALSO : गौरव वल्लभ का जयराम रमेश पर हमला, बोले-कांग्रेस का घोषणा पत्र वह बना रहा है जिसने 30 साल से कोई चुनाव नहीं लड़ा

Related Articles