Home » दो दिन में टूटने लगी कंक्रीट की सड़क, विरोध में उतरे पोखारी एदलबेड़ा के ग्रामीण

दो दिन में टूटने लगी कंक्रीट की सड़क, विरोध में उतरे पोखारी एदलबेड़ा के ग्रामीण

by The Photon News Desk
Pokhari Edelbeda Protest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Pokhari Edelbeda Protest: पथ निर्माण विभाग टाटा-रांची राष्ट्रीय उच्चपथ (एनएच-18) से सटे देवघर पंचायत अंतर्गत पीसीसी पथ का निर्माण करा रहा है। यह सड़क डिमना चौक से थोड़ी दूर पर मुखियाडांगा से सिमुलडांगा तक बन रही है, जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर है।

जब यह पीसीसी पथ बनते हुए एदलबेड़ा गांव तक पहुंचा, तब ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर नजर गई। जांच-पड़ताल के दौरान ग्रामीणों ने पाया कि दो दिन पहले ढलाई की गई सड़क टूटने लगी है। सड़क पर कई जगह दरारें आ चुकी है।

इस सड़क के निर्माण में पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती गांव बोड़ाम के ही मजदूर लगे हैं। ग्रामीणों को इन मजदूरों ने बताया कि हमें न्यूनतम मजदूरी दर भी नहीं मिल रही है और वह भी समय से नहीं दिया जाता है। इससे एदलबेड़ा के ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। एदलबेड़ा के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा कर विरोध प्रदर्शन किया।

इससे पहले भी पोखारी गांव में खराब सड़क निर्माण का विरोध किया गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने पत्रकारों से आग्रह किया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएं, जिससे संवेदक या पथ निर्माण विभाग के अभियंता, कर्मचारी आदि पर कार्रवाई की जाए। इस सड़क का निर्माण दोबारा कराया जाए।

READ ALSO : साइबर ठगों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम से बनाया फेक फेसबुक आईडी

Related Articles