

Hazaribag News : केरेडारी थाना क्षेत्र में 14 और 15 अगस्त की रात हुए सड़क जाम और मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के तीन निजी बाउंसर भी शामिल हैं। इन पर सड़क जाम करने , मारपीट करने और हंगामा करने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

इस घटना में आरोप है कि हाईवा मालिक और चालकों के साथ मारपीट की गई और सड़क पर जाम लगाकर आम जनजीवन को बाधित किया गया। शनिवार देर रात की गई छापेमारी में ये गिरफ्तारी हुई है, जिसकी पुष्टि केरेडारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि गिरफ्तारियां किन स्थानों से की गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस की नजर अभी कई अन्य आरोपियों पर भी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। गांव में अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद दहशत का माहौल है। कई युवक गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।

पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। गांवों में पुलिस की दबिश के चलते स्थानीय लोग भयभीत हैं।
Read news Jamshedpur News : अंधविश्वास में महिला को डायन बता कर दिया हमला, छह पर केस दर्ज
