जामताड़ा : झारखंड के कुख्यात साइबर अपराध गढ़ जामताड़ा में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल से संचालित हो रहे साइबर अड्डे का भंडाफोड़ किया है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के हीरा ग्राम के जंगल में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बिहार के जमुई जिले का एक युवक भी शामिल है, जो अपने ससुराल से इस अपराध में संलिप्त था।
जंगल से साइबर ठगी, APK फाइल से डेटा चोरी
गिरफ्तार साइबर अपराधी जंगल में बैठकर टेक्नोलॉजी के माध्यम से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में यह सामने आया कि अपराधी फर्जी व्हाट्सएप मैसेज भेजकर एपीके (APK) फाइल के जरिये लोगों की गोपनीय जानकारी चुरा रहे थे। आरोपी HDFC बैंक खाताधारकों को खाता बंद होने या पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर APK फाइल भेजते थे। पीड़ित द्वारा फाइल डाउनलोड करते ही उनका डेटा हैक कर लिया जाता था और ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी की जाती थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
अर्जुन राय
सलीम अंसारी
अकबर अंसारी
गोविंद कुमार मंडल- बिहार के जमुई जिले का निवासी है। पुलिस के अनुसार, उसका ससुराल झारखंड के कर्माटांड़ के जीयनपुर गांव में है और वह वहीं से साइबर अपराध में सक्रिय था।
छापेमारी में बरामद हुए मोबाइल और सिम कार्ड
साइबर थाना की पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण जब्त किए। बरामद सामान में शामिल हैं:
15 मोबाइल फोन
19 सिम कार्ड
1 एटीएम कार्ड
ये उपकरण साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे थे। आरोपियों के व्हाट्सएप से जुड़े नंबरों के जरिए ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे थे।
एसडीपीओ आनंद विकास लगोरी ने दी जानकारी
जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) आनंद विकास लगोरी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में कम-से-कम चार लोगों से साइबर ठगी की पुष्टि हुई है और विस्तृत जांच जारी है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए जामताड़ा जेल भेज दिया गया है।
Read Also- palamu road accident : बसडीहा में भीषण टक्कर, तीन की मौत, दो घायल