Home » Giridih police arrest criminals : पुलिस ने किया बड़ी आपराधिक योजना का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

Giridih police arrest criminals : पुलिस ने किया बड़ी आपराधिक योजना का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक योजना को नाकाम करते हुए रविवार को छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, एक बाइक, दो मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। यह गिरफ़्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई


गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधियों में समीर अंसारी, मो मेराजुद्दीन अंसारी उर्फ राजा, फणीभूषण साहू, और शिबू साहू शामिल हैं। इन अपराधियों ने कुछ दिन पहले बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर जाने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद शनिवार रात को उनके सहयोगी रेहान अंसारी और रिजवान अंसारी मिलकर बिरनी थाना इलाके के बरमसिया स्थित धुज्जी जंगल में किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे।

अपराधकर्मियों ने किया कबूल

एसडीपीओ धनंजय राम को इस संबंध में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जंगल की घेराबंदी की और छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने यह कबूल किया कि वे एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जंगल में एकत्र हुए थे। गिरफ्तार सभी छह अपराधियों से पूछताछ जारी है और पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि और जानकारी जुटाई जा सके।

Related Articles