Home » Police Vehicle Accident: बिहार के सुपौल में पुलिस वाहन ने ऑटो में टक्कर मारी, नहर में गिरने से कई छात्राएं घायल

Police Vehicle Accident: बिहार के सुपौल में पुलिस वाहन ने ऑटो में टक्कर मारी, नहर में गिरने से कई छात्राएं घायल

घायल छात्राओं को पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। शिक्षक ने बताया कि उनके साथ यात्रा कर रही चार छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं। एक छात्रा की हालत सबसे ज्यादा नाजुक है।

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें राजेश्वरी थाना पुलिस के गश्ती वाहन ने तेज रफ्तार में एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण ऑटो और पुलिस वाहन दोनों नहर में गिर गए, जिससे ऑटो में सवार परीक्षार्थी छात्राएं घायल हो गईं। यह घटना ललितग्राम थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर मार्ग पर हुई, जब छात्राएं बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा देने जा रही थीं। टक्कर की वजह से ऑटो के पानी में गिरते ही कुछ छात्राएं चिल्लाने लगीं, लेकिन स्थानीय लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए उन्हें पानी से बाहर निकाला और पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।

घटना का विवरण

यह घटना उस वक्त हुई जब एक ऑटो में सवार छात्राएं परीक्षा केंद्र की ओर जा रही थीं। यह छात्राएं प्रतापगंज प्रखंड के हाजी नजीमुल्लाह हाई स्कूल से थीं और वीरपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर अपनी पहली पाली की परीक्षा देने जा रही थीं। ऑटो चालक के साथ कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें 6 छात्राएं और शिक्षक दिलशाद भी शामिल थे। जैसे ही ऑटो ललितग्राम और रामजनकी चौक के बीच पहुंचे, एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन नहर में गिर गए।

घटना के बाद, ऑटो में सवार छात्राएं नहर के पानी में फंसी हुईं और चीखने लगीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल उनकी मदद की और घायल छात्राओं को बाहर निकाला। चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। घायल छात्राओं में से जैस्मिन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस वाहन का चालक फरार

घटना के बाद पुलिस वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी मौके पर पहुंचीं और पुलिस वाहन को जेसीबी से बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घायल छात्राओं का इलाज भी कराया। थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार्रवाई की जा रही है।

घायलों का इलाज जारी

घायल छात्राओं को पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। शिक्षक दिलशाद ने बताया कि उनके साथ यात्रा कर रही चार छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं। एक छात्रा की हालत सबसे ज्यादा नाजुक है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में उनके तीन मोबाइल फोन भी नहर के पानी में गिर गए, जो बाद में नष्ट हो गए।

क्या कहती है पुलिस?

ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने घटना के बाद कहा कि “सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और पुलिस वाहन को जेसीबी से बाहर निकाला गया। अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हम घायल छात्राओं का इलाज करा रहे हैं और जल्दी ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।

Related Articles