Home » हेमंत का जेल जाना तय, ईडी कर रही है अपना काम: सुनील सोरेन

हेमंत का जेल जाना तय, ईडी कर रही है अपना काम: सुनील सोरेन

by The Photon News Desk
CM Hemant Jail
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा/CM Hemant Jail :  जिस तरह से प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार का रवैया है, इनका जेल जाना तय है। इंतजार करें, प्रदेश के कई जनप्रतिनिधि जेल जाने वाले हैं। चाहे वह किसी भी दल के हों, जांच एजेंसी किसी को भी बख्शने वाली नहीं है। ईडी अपना काम कर रही है। जल्द ही इसका परिणाम देखने को मिल जाएगा।

ये बातें दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहीं। वे शनिवार को जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होने पहुचे थे। मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि यहां की प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में लगातार कोताही बरत रही है। प्रदेश सरकार की मंशा सीधे तौर पर केंद्र की योजनाओं को फेल साबित करने की है। यही वजह है कि कई योजनाएं से अभी तक आम लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

CM Hemant Jail : जामताड़ा में हैं मुहरमरवा विधायक

सुनील सोरेन यहीं नहीं रूकी, उन्होंने जामताड़ा विधायक डा इरफान अंसारी की कार्यप्रणाली पर चुटकी लेते हुए कहा, यहां की जनता को मुहरमरवा विधायक मिला है। कहा, मुझे पहली बार पता चला है कि ट्रेन रूकवाने और रेलवे ओवरब्रिज बनवाने का काम भी विधायक करवाते हैं। सांसद बोले मैं शिलान्यास करता हूं और विधायक उसी योजना के लिए नारियल फोड़ देते हैं।

रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण मैं करवाता हूं और यहां के विधायक उसका उद्घाटन कर देते हैं। हद तो यह है कि लाइट मैं लगवाता हूं और उसका भी शिलान्यास यहां के विधायक कर देते हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना का उद्घाटन भी वही कर देते हैं। सांसद बोले, मैं काम करने में विश्वास रखता हूं, लेकिन कुछ ऐसे नेता हैं जोकि बस नाम कमाने पर विश्वास करते हैं। लेकिन जनता जर्नादन है और वह सब समझती है।

CM Hemant Jail : हर महीने एक करोड़ रुपये की हो रही है उगाही

सांसद सोरेन ने कहा कि यहां की सरकार का काम कोयला, गिट्टी व बालू बेचना रह गया है। सरकार के इशारे पर सबकी मिलीभत से ओवर लोड वाहनों काे पास करवाकर लगातार उगाही काम जारी है। हर महीने यहां एक करोड़ रुपये की उगाही की जा रही है।

READ ALSO : YSR Telangana Party का कांग्रेस में विलय, जानिए वाईएस शर्मिला के बारे में…

Related Articles