Home » कांग्रेस का कोई बैंक खाता फ्रीज नहीं हुआ : सांसद

कांग्रेस का कोई बैंक खाता फ्रीज नहीं हुआ : सांसद

by The Photon News Desk
कांग्रेस का कोई बैंक खाता फ्रीज नहीं हुआ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/ BJP Jamshedpur:  कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के आरोपों पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कांग्रेस का कोई बैंक खाता फ्रीज नहीं हुआ है। साकची स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ का पुलिंदा खड़ा कर रही है।

कांग्रेस के कई बैंक खाते हैं और बकाया कर का भुगतान नहीं करने की वजह से उनमें से केवल तीन-चार खातों को ही आयकर विभाग ने अटैच किया है। ये खाते फ्रीज नहीं, ये चालू हैं। लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए कांग्रेसी नेता जनता को गुमराह करने वाली झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास आने-जाने के लिए पैसे नहीं हैं, जबकि वह आए दिन चार्टर्ड प्लेन से यात्रा करते नजर आते हैं।

मात्र 115 करोड़ रुपये फ्रीज हुए, कांग्रेस के खातों में हजारों करोड़ रुपये

सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि आयकर विभाग ने नियमानुसार कांग्रेस के अकाउंट में से मात्र 115 करोड़ रुपये फ्रीज किए और सिर्फ इसी राशि के प्रयोग पर रोक लगाई है। वास्तविकता ये है कि आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि के प्रयोग पर रोक लगाई है, न कि बैंक अकाउंट को फ्रीज किया है। कांग्रेस इन खातों में पैसा जमा कर सकती है और निकाल भी सकती है, सिवाय उन 115 करोड़ रुपये के, जिन्हें आयकर विभाग ने बकाया भुगतान न करने के कारण आयकर नियमों के अनुसार अटैच कर लिया है। विद्युत महतो ने कहा कि इनकम टैक्स एक्ट के प्रावधान 13ए के तहत राजनीतिक दलों को आयकर में छूट मिलती है।

यह वित्त वर्ष 2017-18 का मामला है, जिसके लिए असेसमेंट के आधार पर टैक्स भरने की विस्तारित तारीख 31 दिसंबर 2018 थी। कांग्रेस ने नियमों के आधार पर तय डेट तक टैक्स नहीं भरा और नियमों के खिलाफ जाकर कैश में 14 लाख रुपए का बेनामी डोनेशन भी लिया। समय पर टैक्स नहीं भर पाने के कारण पेनाल्टी लग कर कांग्रेस पर 105 करोड़ रुपये रिटर्न डिमांड बना, लेकिन कांग्रेस ने आयकर विभाग के पास सिर्फ ढाई करोड़ रुपये ही जमा किए। अगर उस समय कांग्रेस रिर्टन भर देती तो यह नौबत नहीं आती। बाद में ब्याज जुड़कर वह राशि 135 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। कांग्रेस ने इस पर अपील की, जिसे पहले विभाग ने, फिर आईटीएटी और फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दिया।

महतो ने कहा कि कुछ बैंक अकाउंट को रुटीन आधार पर अटैच किया गया और विभाग ने 115 करोड़ रुपये निकालने पर रोक लगा दी। इसके बाद कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज नहीं किया गया है। उनके खाते अभी भी ऑपरेशनल हैं, उसमें जमा और निकासी दोनों कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के कई सारे बैंक खाते और कई पैन नंबर हैं। कांग्रेस के खाते में हजारों करोड़ रुपये हैं और लगभग 500 करोड़ का फिक्स्ड एसेट भी है।

कांग्रेस के नेताओं के पास काफी पैसा : नंदजी प्रसाद

भाजपा के प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद ने कहा कि पिछले चार सालों में झारखंड में कांग्रेसी मंत्री और नेताओं के पास इतना धन जमा हुआ है कि वे स्वयं के पैसे से चुनाव का खर्च निकाल सकते हैं। कांग्रेस को घोटालेबाज बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने कोयला घोटाला में 1 लाख 80 हजार करोड़, 2जी स्पेक्ट्रम में 1 लाख 76 हजार करोड़, चौपर घोटाला में 3600 करोड़, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला में 70 हजार करोड़ और नेशनल हेराल्ड में 5 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। यह हास्यास्पद है कि इतने बड़े-बड़े घोटाले करने के बाद कांग्रेस के नेता कहते हैं कि ट्रेन से आने-जाने और पोस्टर छपाने के लिए पैसा नहीं है। कहा कि भारत के हर नागरिक और संस्थाओं को सभी आयकर नियम मानने होंगे।

सिर्फ झूठे बयान देती, कोर्ट में दलील नहीं देती : सुधांशु ओझा

भाजपा, जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि कांग्रेस ने आयकर मामले में अपने खाते फ्रीज होने की तुलना देश में लोकतंत्र की हत्या से की है, जो कि शर्मनाक है। कांग्रेस एक घोटालेबाज पार्टी है, जो अपने घोटाले पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, आयकर विभाग और भाजपा को कटघरे में खड़ा करके सिर्फ झूठी बातें करती है, परंतु न्यायालय में अपने बचाव के लिए दलील पेश नहीं कर पाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोटालों की सरताज है। कांग्रेस ने आयकर मामले में सभी न्यायालय और ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें हर जगह मुंह की खानी पड़ी है। प्रेस वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा भी मौजूद रहे।

READ ALSO : भाजपा की पांचवी लिस्ट का इंतजार, बिहार-राजस्थान सहित यूपी की 24 सीटों पर हो चुकी है चर्चा

Related Articles