पॉलिटिकल डेस्क, पटना : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार से बिहार के तूफानी दौरे (Jan vishwas yatra) पर निकल गए। तेजस्वी यादव ने पटना से अपनी ‘जन विश्वास यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। इस दौरान उनके 11 दिनों के भीतर राज्य के सभी 38 जिलों को कवर करने की संभावना है।
(Jan vishwas yatra)
‘जन विश्वास यात्रा’ नामक एक जन संपर्क कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य सबका विश्वास जीतना है और जनता के बीच 17 महीने के काम को बताना है। मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव को सुनने के लिए जनसैलाब देखने को मिला। वहीं, मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी। तेजस्वी यादव ने जातिवाद पर करारा जवाब दिया।
हमारी पार्टी MY और BAAP दोनों की (Jan vishwas yatra)
तेजस्वी यादव ने मंच से कहा कि लोग बोलते है कि हम My माय की पार्टी है। सुनों, हमारे साथ MY (माय) ही नहीं, बल्कि बाप 𝐁𝐀𝐀𝐏 भी है। (𝐁-बहुजन, 𝐀-अगड़े, 𝐀-आधी-आबादी और 𝐏 से Poor ) और ये सब 𝐀 𝐭𝐨 𝐙 में आते हैं। यहां इस जनसैलाब में देखिए-सभी ए टू जेड जाति, वर्ग और मजहब के लोग हैं।
मैंने एक थके हुए मुख्यमंत्री से काम करवाया
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए मैंने एक थके हुए मुख्यमंत्री से काम कराया। एक दिन में दो लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बंटवा कर देश में लकीर खींच दी। यह कीर्तिमान है। Jan vishwas yatra पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की सभा में जनसैलाब को देखकर आरजेडी गदगद नजर आ रही है।
आरजेडी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- ”यह ठेठ बिहारी अंदाज! यह जन समर्थन! जन विश्वास यात्रा में जन सैलाब के बीच जन क्रांति की नींव!” ‘उठो धरा के अमर सपूतों’। आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक कविता की कुछ पंक्तियां भी शेयर की है और अपने समर्थकों से एक तरह से चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की। पार्टी ने लिखा- ”उठो धरा के अमर सपूतों, पुनः नया निर्माण करो, जन-जन के जीवन में फिर से नई स्फूर्ति, नव प्राण भरो।”
READ ALSO: मराठा आरक्षण विधेयक महाराष्ट्र विधानसभा से पास, जानिए राज्य में अब आरक्षण की क्या है स्थिति..