Home » अचानक गाजियाबाद में राहुल-अखिलेश ने की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोनों ने एनडीए गठबंधन पर बोला हमला

अचानक गाजियाबाद में राहुल-अखिलेश ने की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोनों ने एनडीए गठबंधन पर बोला हमला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। इससे पहले दोनों नेता विधानसभा चुनाव में एक साथ थे। दोनों नेताओं ने सबसे पहले सभी को रामनवमी की बधाई दी। इसके बाद एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। 

गाजियाबाद/Joint Press Conference: गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को अचानक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बहुत पहले से इसकी जानकारी नहीं थी। गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। दोनों नेताओं ने रामनवमी की बधाई देकर, भाजपा पर जुबानी वार करना शुरू किया।

सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो पश्चिम से हवा चल रही है, वह पूरे देश में फैलेगी। इंडिया गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक क्लीन स्वीप करेगा। 2019 में भी इसी सीट पर कांग्रेस की डॉली शर्मा को टिकट दिया गया था, उन्हें लगभग एक लाख वोट मिले थे।

Joint Press Conference: सिर्फ झूठ बोलती है भाजपा : अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है। भाजपा ने जो सपने जनता को दिखाये, सभी अधूरे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आम चुनाव में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी। आपको बता दें, पिछली बार भी गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा को टिकट मिला था, उन्हें बीजेपी के रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने लगभग छह लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, इस बार डॉली शर्मा का मुकाबला गाजियाबाद के विधायक व पूर्व मंत्री अतुल गर्ग से है।

Joint Press Conference: 150 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी : राहुल गांधी

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा देश में लोकतंत्र खत्म करने का प्रयास कर रही है। वहीं, कांग्रेस देश के संविधान को बचाने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री और भाजपा देश के मुद्दों की बात नहीं करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि भाजपा 180 लोकसभा सीट जीतेगी।

लेकिन, अब यह लग रहा है कि भाजपा 150 लोकसभा सीटों पर ही सिमट जाएगी। हर राज्य से हमारे पास रिपोर्ट आ रही है और हम अच्छा कर रहे हैं। हमारा गठबंधन मजबूत हो रहा है औऱ हम इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

Read also:- साहिबगंज में झामुमो नेता पर केस दर्ज: पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की थी विवादित टिप्पणी,जानें क्या कहा

Related Articles