Home » LokSabha Election: राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयरहाउस में रखे गए ईवीएम

LokSabha Election: राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयरहाउस में रखे गए ईवीएम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/LokSabha Election: लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने को लेकर ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम को भौतिक रूप से अलग-अलग (पृथक्करण) करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने गुरुवार को कीताडीह स्थित ईवीएम वेयर हाउस पहुंचकर उक्त कार्य का अवलोकन किया।

इस मौके पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे । 24 से 28 अप्रैल तक सभी ईवीएम भौतिक रूप से अलग-अलग करते हुए छह विधासनभा क्षेत्र के संबंधित स्ट्रॉंग रूम में रखे जाएंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप निर्वाचन संबंधी सभी कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा। दूसरा रेंडमाइजेशन 10 मई को निर्धारित है, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बूथ-वार ईवीएम आवंटित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि जिले में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है। प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन वापसी की तिथि 09 मई, मतदान तिथि 25 मई एवं 04 जून को मतगणना की जाएगी। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम रिसीविंग सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां मतगणना होगी।

इस मौके पर उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम(एसओआर) महेंद्र कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एसडीओ घाटशिला सच्चिदानंद महतो, एसडीओ धालभूम पारूल सिंह समेत अन्य सभी एईआरओ उपस्थित थे।

 

Read also:- ढुल्लू महतो पर कार्रवाई करें राज्यपाल व मुख्यमंत्री : सरयू राय

Related Articles