Home » Newly elected MP of Chatra: चतरा के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा- झारखंड में नाकाम हो गई हर घर, नल जल योजना

Newly elected MP of Chatra: चतरा के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा- झारखंड में नाकाम हो गई हर घर, नल जल योजना

by Rakesh Pandey
Newly elected MP of Chatra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू/Newly elected MP of Chatra: लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब चुने गए जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। चतरा के नव निर्वाचित भाजपा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि चतरा जिले सहित समस्त पांकी विधानसभा क्षेत्र को अफीम आंतकवाद से मुक्ति दिलाई जाएगी। अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर, नल जल योजना झारखंड में नाकाम हो गई है। सांसद कालीचरण सिंह स्थानीय परिसदन में मीडिया से संवाद कर रहे थे।

Newly elected MP of Chatra: बंदरबांट की भेंट चढ़ गई नल-जल योजना

पांकी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल व्यवस्था की बदहाली के बारे में पूछे जाने पर सांसद कालीचरण वर्तमान झारखंड सरकार पर बरस उठे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर, नल-जल योजना क्षेत्र में नाकाम हो गई है। जहां बोरिंग फेल है, वहां जलमीनार खड़ा कर दिया तो कई स्थानों पर सोलर सिस्टम के खराब होने से नलों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। कुल मिलाकर इस योजना में जमकर बंदरबांट होना प्रतीत हो रहा है।

Newly elected MP of Chatra: अफीम कारोबार में युवाओं की भागीदारी चिंतनीय

सांसद ने क्षेत्र में अफीम के बढ़ते कारोबार व इसमें युवाओं की बढ़ती भागेदारी पर चिंता जाहिर जताते हुए कहा कि युवाओं को नशे के इस कारोबार से मुक्ति दिलाने के लिए उनसे जो कुछ भी बन सकेगा वह करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर नारकोटिक्स विभाग से सहयोग भी लिया जाएगा। गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर अफीम के कारोबार के दुष्परिणाम की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने इस दिशा में प्रशासनिक उदासीनता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

Newly elected MP of Chatra: सिंचाई योजनाओं से खेतों तक पहुंचाएंगे पानी

कालीचरण सिंह ने पांकी विधानसभा की सभी सिंचाई योजनाओं से खेतों तक पानी पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि चाको, किरी, सोनारी जैसी अन्य योजनओं के माध्यम किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

Newly elected MP of Chatra: एलिवेटेड कॉरिडोर पर गडकरी से हुई चर्चा

नवनिर्वाचित भाजपा सांसद ने कहा कि बुधवार को ही उनकी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से पांकी प्रखंड मुख्यालय को बगरा मोड़ तक नई एलिवेटेड सड़क निर्माण कराने को लेकर चर्चा की गई है। नीतिन गडकरी ने शीघ्र ही इस संबंध में ठोस पहले करने का भरोसा भी दिलाया है।

 

Read also:- असमंजस में राहुल गांधी, कहा-वायनाड छोडूं या रायबरेली, समझ नहीं आ रहा

Related Articles