Home » 20 महीने बाद बिहार में पीएम, राज्य को कई योजनाओं की देंगे सौगात

20 महीने बाद बिहार में पीएम, राज्य को कई योजनाओं की देंगे सौगात

by The Photon News Desk
PM Modi in Bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना/ PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे। वो औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान लगभग पौने दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इनमें बिहार के लिए 48 हजार करोड़ की परियोजनाएं हैं।

इन दोनों सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे। इसके अलावा बेगूसराय की रैली में राष्ट्रीय लोकमोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे।

PM Modi in Bihar : ढाई बजे पहुंचेंगे औरंगाबाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:50 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 1:55 बजे यहां से हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे। 2:25 पर नरेन्द्र मोदी औरंगाबाद पहुंचेंगे, जहां दोपहर 2:30 बजे औरंगाबाद स्थित रतनवा गांव पहुंचेंगे। यहां 2:30 बजे से 3:45 बजे तक कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

औरंगाबाद से बेगूसराय होते हुए पहुंचेंगे पटना

अपराह्न 3:55 बजे PM Modi औरंगाबाद हेलीपैड से सीधे बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। बेगूसराय में शाम 5:15 से लेकर 6:30 बजे तक कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 6:45 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए पटना के लिए रवाना होंगे और 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात 9:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

PM Modi in Bihar : छह लेन के दिघवारा पुल का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री की सभा में जीतनराम मांझी भी शामिल होंगे। नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी पर छह लेन के दिघवारा पुल का शिलान्यास करेंगे। यह देश के सबसे लंबे नदी पर पुलों में से एक होगा। तेल और गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं से बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री लगभग 20 महीने बाद बिहार आ रहे हैं।

READ ALSO : लोकसभा चुनाव : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को, लगेगी उम्मीदवारों के नामों पर मुहर

Related Articles