Home » दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आरोप, केजरीवाल के पीए ने सीएम हाउस में उनसे मारपीट की, जानिए क्या है पूरा मामला

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आरोप, केजरीवाल के पीए ने सीएम हाउस में उनसे मारपीट की, जानिए क्या है पूरा मामला

by The Photon News Desk
Swati Maliwal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal ने अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल का कहना है कि मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने PA विभव से पिटवाया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर भी पहुंची है।

कब हुआ हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति मालीवाल सीएम हाउस में थीं, जब उनके साथ ये मारपीट की गई। मारपीट के बाद वह मुख्यमंत्री आवास से निकलकर बाहर आईं और पुलिस को फोन किया। इसके कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने स्वाति मालीवाल के आरोप के बाद ‘आप’ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा , “यह गंभीर बात है। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को आखिर मुख्यमंत्री आवास से क्यों फोन करना पड़ा? सबसे पहले तो मैं ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूं कि यह खबर झूठी हो।

किसी मुख्यमंत्री के घर में एक महिला राज्यसभा के साथ हिंसा और अत्याचार होने की ऐसी कोई घटना इस देश में पहले कभी नहीं हुई। अगर यह खबर सच है और विभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की है और बात इस हद तक पहुंच गई कि उन्हें पुलिस तक बुलानी पड़ी और मुख्यमंत्री के घर के अंदर से उन्हें फोन करना पड़ा, तो यह बहुत बड़ा अपराध है।“ उन्होंने आगे कहा, “इन सबके जिम्मेदार केजरीवाल होंगे, क्योंकि नौकर ने मारा है।

विभव एक नौकर है, लेकिन नौकर ने मालिक के कहने पर मारा है, तो हिंसा के असली अपराधी खुद केजरीवाल होंगे। दिल्ली पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। अपराधियों को पकड़ना चाहिए और मैं स्वाति मालीवाल से कहना चाहूंगा कि अगर उनके साथ ऐसा हुआ है, तो वो अकेली नहीं हैं। हम उनके साथ हैं। इस मामले में उन्हें न्याय मिले, हम यह सुनिश्चित करेंगे।“

Swati Maliwal : राष्ट्रीय महिला आयोग सक्रिय

इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है, “राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कथित तौर पर मारपीट की गई। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस से न्याय और एक जांच टीम भेजने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। एनसीडब्ल्यू इस मामले में 3 दिनों में एटीआर भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को एक औपचारिक पत्र भेजेगा।

दिल्ली पुलिस का क्या है कहना?

वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने आई थीं। उन्होंने घटना के बारे में बताया है। हम वेरिफाई कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि स्वाति ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

इस पूरे मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज पांडे ने कहा कि सोमवार सुबह 9.34 बजे सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन पर पीसीआर कॉल की गई, जिसमें कहा गया कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की गई है।

कुछ देर बाद सांसद मैडम सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन पहुंचीं। हालांकि, वह यह कहकर चली गईं कि वह बाद में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगी। मालीवाल को लेकर दिल्ली पुलिस के इन दावों के बाद भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है।

READ ALSO : झारखंड में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कही बड़ी बात, बोले-अगर इस बार मोदी जीते, तो भविष्य में नहीं होंगे चुनाव

Related Articles