Home » Jamshedpur Education : पोटका में विधायक संजीव सरदार ने निशुल्क कोचिंग व लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, अपनी सैलरी से हर महीने देंगे ₹10000

Jamshedpur Education : पोटका में विधायक संजीव सरदार ने निशुल्क कोचिंग व लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, अपनी सैलरी से हर महीने देंगे ₹10000

गांव के स्नातक पास युवा प्रतिदिन कक्षा एक से ग्यारहवीं तक के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाएंगे।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पोटका विधायक संजीव सरदार ने झारखंड के कोवाली थाना क्षेत्र के जानमडीह पंचायत स्थित सांस्कृतिक भवन में जायरा उंबुल नि:शुल्क कोचिंग सह पुस्तकालय का रविवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर मुखिया कालिपदो सरदार, पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ सरदार, ग्राम प्रधान बुगनु सरदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इस पहल के तहत गांव के स्नातक पास युवा प्रतिदिन कक्षा एक से ग्यारहवीं तक के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाएंगे। साथ ही शिक्षित बेरोजगार युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी इसी पुस्तकालय में कर सकेंगे।विधायक संजीव सरदार ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण, आलोचनात्मक सोच और समाज में सकारात्मक योगदान का आधार है।

शिक्षा अवसरों के द्वार खोलती है, व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करती है और समाज को प्रगति की ओर ले जाती है।उन्होंने आश्वस्त किया कि पुस्तकालय में बेंच-डेस्क और कंप्यूटर की व्यवस्था कराकर एक बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ ही पुस्तकालय संचालन के लिए वे हर माह अपने वेतन से दस हजार रुपये देंगे।कार्यक्रम में दिनेश चंद्र सरदार, मधु सरदार, बिहारी लाल सरदार, मंगला सरदार, जीतेन सरदार, मनोरंजन सरदार, कमल सरदार, सबिलाल सरदार, राजेन सरदार, राजू सरदार, बिजन सरदार समेत कई ग्रामीण गणमान्य शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment