Jamshedpur: पोटका थाना पुलिस ने हाता चौक से ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह युवक ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे। यह लोग ब्राउन शुगर बेचने आए थे। तभी पुलिस को सूचना मिली और दोनों को दबोच लिया गया।
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने जमशेदपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जो दो युवक गिरफ्तार हुए हैं, उनमें ओडिशा रोड का रहने वाला सागर मंडल और पोटका थाना क्षेत्र के पोटका का रहने वाला मिलन मंडल है।
इनके पास से ब्राउन शुगर और दो मोबाइल बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाता चौक के प्राचीन गुरुकुल आश्रम के पास तीन युवक मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी।
पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे। लेकिन, दो युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। जो युवक पकड़े गए हैं, उनमें सागर मंडल का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी जेल जा चुका है
Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

