जमशेदपुर : Pragati Saraswati Shishu Vidya Mandir School : बिरसानगर स्थित प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में शनिवार को श्रेणी ‘सी’ एवं ‘डी’ विद्यालयों की दो दिवसीय ‘प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक आरंभ हुई। पहले दिन की बैठक में चार सत्र हुए। मुख्य अतिथि ख्याली राम (क्षेत्रीय संगठन मंत्री), विशिष्ट अतिथि अजय तिवारी (प्रदेश सचिव), अरविन्द कुमार सिंह (संकुल संयोजक) विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, सचिव अरविन्द पांडेय एवं प्रधानाचार्य अभिलाष गिरि ने वंदना स्थल पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया।
मुख्य अतिथि ख्याली राम ने कहा कि हमारा कर्तव्य भैया-बहनों को अपनी संस्कृति की जड़ से जोड़ कर रखना है, तभी वे ऊंचाइयों को प्राप्त करें सकेंगे। जिस प्रकार पतंग की डोर हमारे हाथ में रहती है, तो वह ऊंचाइयों को प्राप्त करती है और डोर छूटते ही अपनी जड़ से कटकर विनाश को प्राप्त करती है, उसी प्रकार हमारे बालक भी मूल से कट जायेंगे, तो विनाश की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने प्रधानाचार्यों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने और विद्यालय की प्रगति के तरीके बताये।
बैठक में प्रदेश सचिव अजय तिवारी ने सभी प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जामवंत के सदृश आदर्श हैं, जिस प्रकार जामवंत के प्रयास से हनुमान जी को अपनी शक्ति का ज्ञान हुआ था, उसी प्रकार हमें भी भैया-बहनों (छात्र-छात्राओं) की शक्ति को उजागर करना है। आप अपनी कार्ययोजना और प्रयास से विद्यालय को ‘ए’ श्रेणी तक पहुंचा सकते हैं। बस सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
बैठक में जमशेदपुर के विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, देवघर के सुरेश मंडल, धनबाद के विवेक नयन पांडेय, हजारीबाग के ओम प्रकाश सिन्ह, साहेबगंज के रमेश कुमार, गुमला के अखिलेश कुमार, क्षेत्रीय घोष प्रमुख राजेश कुमार, विद्या विकास समिति के कार्यालय प्रमुख मनोज भारद्वाज, विद्यालय के उपाध्यक्ष वी जयशंकर, सह सचिव राजेश कुमार ठाकुर, समिति सदस्य अजय प्रजापति व भारती शर्मा, अभिभावक प्रतिनिधि ममता श्रीवास्तव, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय शास्त्री नगर के अधयक्ष श्याम किशोर सिन्हा व सचिव अरूण कुमार सिंह तथा ‘सी एवं डी’ श्रेणी विद्यालय के 86 प्रधानाचार्य हिस्सा ले रहे हैं।