Home » प्रयागराज : फैमिली कोर्ट में पेश नहीं हुईं SDM ज्योति मौर्या, पति आलोक बोले- समझौता करने को तैयार, कोर्ट से मनीष दूबे पर कठोर कार्रवाई की मांग, जानें वजह

प्रयागराज : फैमिली कोर्ट में पेश नहीं हुईं SDM ज्योति मौर्या, पति आलोक बोले- समझौता करने को तैयार, कोर्ट से मनीष दूबे पर कठोर कार्रवाई की मांग, जानें वजह

by Rakesh Pandey
Jyoti Maurya SDM SDM Prayagraj News Prayagraj: SDM Jyoti Maurya did not appear in the family court, husband Alok said – ready to compromise, demanding strict action against Manish Dubey from the court, n
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : सोशल मीडिया में इन दिनों सुर्खियां बटोर रहीं एसडीएम ज्योति मौर्या और पति के बीच का विवाद परिवारिक कोर्ट (Family Court) पहुंच गया है। पति आलोक मौर्या पेशे से सफाई कर्मचारी हैं।मंगलवार को फैमिली कोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई। पारिवारिक कोर्ट दोनों की पेशी होनी थी। एसडीएम ज्योति मौर्या कोर्ट में पेश नहीं हुईं। ज्योति मौर्या के वकील ने कोर्ट में हाजिरी माफी की अर्जी दी। हालांकि, पति आलोक कुमार मौर्या पारिवारिक अदालत में पेश हुए।

आलोक मौर्य ने कहा कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्या को सजा मिलनी चाहिये। हालांकि, वह अपने बच्चों के लिए समझौता करने को तैयार हैं। ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। पीसीएस अफसर बनने के बाद ‘पति, पत्नी और वो’ की इंट्री होने के बाद ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच संबंधों में दरार आ गयी थी।

SDM ज्योति मौर्या का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप
आलोक ने ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया है। वहीं, ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस धूमनगंज थाने में दर्ज कराया है। दोनों के बीच विवाद का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दोनों के रिश्तों को लेकर हर रोज नयी कहानी सामने आ रही है। इस बीच पूरे विवाद पर मनीष दुबे ने मौन साध रखा है। एसडीएम के पति आलोक मौर्य ने कोर्ट में कहा कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने दिया जाये। आलोक चाहते है कि बेटियां उनके पास रहें। इसके अलावा मनीष दुबे पर सख्त कार्यवाई हो। उनका कहना है कि जो आरोप मनीष पर लगाये गये थे, वो उनमें दोषी पाये गये हैं।

मनीष पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि दूसरा परिवार बर्बाद न हो :
आलोक ने कहा कि मनीष पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। इससे किसी और का परिवार बिखरे से बच जायेगा। ज्योति मौर्य के लगाये गये आरोपों को आलोक मौर्य ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटियों के लिए ज्योति मौर्य से समझौता करने के लिए तैयार हैं। ज्योति के परिवार ने दावा किया था कि लड़के की नौकरी के बारे में गलत जानकारी देकर शादी की गयी।

सबूत के तौर पर विवाह का एक कार्ड भी पेश किया गया। हालांकि दोनों परिवारों से जुड़े हुए लोग लड़की पक्ष के दावे को गलत बता रहे हैं। आलोक के दोस्तों का कहना है कि शादी के समय आलोक सफाई कर्मी थे। सब बात सबको पता है।

मनीष दुबे हो सकते हैं सस्पेंड
SDM ज्योति मौर्य के साथ व्हाट्सएप चैट लीक (WhatsApp Chat Leak) होने के बाद चर्चा में आये महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। आलोग द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद मनीष के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है। दावा किया गया है कि इसमें मनीष दुबे को सस्पेंड करने की संस्तुति कर दी गयी है।

ज्योति ने 2015 में पास की थी UPPCS की परीक्षा
आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की साल 2010 में शादी हुई थी। इसके बाद 2015 में UPPCS में SDM के पद पर ज्योति मौर्य का चयन हो गया। ज्योति ने 16वीं रैंक हासिल की थी। ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली में चीनी मिल में GM के पद पर तैनात हैं। जबकि, पति आलोक कुमार मौर्य प्रतापगढ़ जिले में ग्राम पंचायत विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं।

SDM ज्योति मौर्या ने नियुक्ति विभाग में अपना पक्ष रखा
पति से विवाद को लेकर चर्चा में आईं बरेली की SDM ज्योति मौर्या ने शुक्रवार को शासन के नियुक्ति विभाग में अपना पक्ष रखा। उन्होंने शासन के अधिकारियों को बताया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। इसकी जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। इस संबंध में उन्होंने संबंधित डीएम और कमिश्नर को भी आवेदन दिया है। साथ ही शासन को भी अपना प्रत्यावेदन दिया।

 

Related Articles