Home » Prayagraj News : पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- भाजपा सरकार से पोषित गुंडे और माफिया ही विपक्षी दलों के नेताओं पर कर रहे हमले

Prayagraj News : पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- भाजपा सरकार से पोषित गुंडे और माफिया ही विपक्षी दलों के नेताओं पर कर रहे हमले

Swami Prasad Slams BJP : सर्किट हाउस में मीडिया से स्वामी प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

by Anurag Ranjan
Swami Prasad Maurya accuses BJP of sheltering goons attacking opposition leaders in Prayagraj
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad) बुधवार को रायबरेली में हुई घटना पर गुरुवार को प्रयागराज में बोले, भाजपा सरकार से पोषित गुंडे व माफिया ही विपक्षी दलों के नेताओं पर हमले कर रहे हैं।

Swami Prasad : बिना नाम लिए साधा निशाना

सर्किट हाउस में मीडिया से स्वामी प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने उप मुख्यमंत्री पर बिना नाम लिए निशाना साधा। कहा कि कौशांबी में पाल समाज की बेटियों के साथ अन्याय हुआ।

पुलिस ने सही लोगों को जेल भेजा। प्रदेश के डिप्टी सीएम इसके खिलाफ उतर पड़े, जिसका परिणाम यह हुआ कि सही कार्रवाई करने वाले पुलिस के लोगों पर ही गाज गिरी। पूर्व मंत्री ने सपा, भाजपा व कांग्रेस को एक जैसा ही बताया।

लोक मोर्चा के 11 दल 2027 के विधानसभा चुनाव की कर रहे हैं तैयारी

उन्होंने कहा कि एक कट्टर हिंदू होने की राजनीति कर रहा है तो दूसरा साफ्ट हिंदू होने की। अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव के बाबत पूछने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि लोक मोर्चा के 11 दल 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इस चुनाव में प्रदेश की भाजपा शासित सरकार को बाहर करना एकमात्र लक्ष्य है।

Read Also : Maharajganj News : भारत-नेपाल सीमा से अवैध घुसपैठ करते थाईलैंड की महिला सहित 3 गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment