Home » Jharkhand visit of President: देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह और आईआईटी-आईएसएम धनबाद में राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि

Jharkhand visit of President: देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह और आईआईटी-आईएसएम धनबाद में राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि

President visit to Jharkhand: 31 जुलाई को देवघर और 1 अगस्त को धनबाद पहुंचेंगी महामहिम

by Reeta Rai Sagar
President Droupadi Murmu at AIIMS Deoghar Convocation Ceremony
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई और 1 अगस्त को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह देवघर और धनबाद में आयोजित दो प्रमुख शैक्षणिक समारोहों में भाग लेंगी।


पहले दिन यानी 31 जुलाई को राष्ट्रपति देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। इस ऐतिहासिक मौके पर वे छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान करेंगी और उन्हें चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगी।


IIT-ISM धनबाद के कार्यक्रम में राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि

इसके अगले दिन 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के औद्योगिक शहर धनबाद में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-आईएसएम) के कार्यक्रम में भाग लेंगी। इस विशेष समारोह में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

आईआईटी-आईएसएम धनबाद देश के खनन और इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में गिने जाते है, और यहां राष्ट्रपति का आगमन विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्पद क्षण होगा।
राष्ट्रपति का यह दौरा शैक्षणिक विकास और उच्च शिक्षा में झारखंड की भूमिका को रेखांकित करेगा।

Also Read: Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में शौचालय निर्माण की चाल हुई धीमी, डीडीसी ने अफसरों को लगाई फटकार

Related Articles

Leave a Comment